अपराधकिशनगंजगिरफ्तारीपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज पुलिस की बड़ी सफलता: पतलवा तीनमुहानी लूटकांड का 24 घंटे में उद्भेदन, तीन गिरफ्तार

किशनगंज,15जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, 13 जनवरी को किशनगंज थाना क्षेत्र के पिछला पंचायत अंतर्गत पतलवा तीनमुहानी के पास फाइनेंस कर्मी से हुई ₹2,87,500 की लूट की घटना का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर उद्भेदन कर लिया है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य की तलाश जारी है। लूट की राशि में से ₹91,100 बरामद किए गए हैं।पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने गुरुवार को एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि 13 जनवरी को पीड़ित अनिल कुमार, पिता शंकर मंडल, निवासी जयनगरा, थाना बड़हरा कोठी, जिला पूर्णिया का फर्दबयान दर्ज किया गया था। पीड़ित एल.टी. फाइनेंस कंपनी, बालूगंज ब्रांच (कटिहार) में फ्रंट लाइन ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं।वे 12.01.2026 की रात करीब 8:10 बजे अपने सहकर्मी के साथ कलेक्शन कार्य कर लौट रहे थे, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने रास्ता रोककर हथियार के बल पर नगद राशि, मोबाइल फोन व अन्य सामान लूट लिया।घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी के अनुश्रवण में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 गौतम कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी व मानवीय साक्ष्यों के आधार पर छापेमारी कर तीन अभियुक्तों-शहनवाज आलम, पिता अब्दुल कादिर, साकिन-पिछला दक्षिण टोला, वार्ड न०-13
बब्लू आलम, पिता मुंशी कादिर, साकिन-मोहम्मदपुर, वार्ड नं०-08, बाबुल आलम, पिता अब्दुल खालिक, साकिन-पिछला, वार्ड नं०-13 को गिरफ्तार किया गया। सभी थाना व जिला किशनगंज के निवासी हैं।छापामारी दल में अनु.पु.पदा.-1 गौतम कुमार, पु.नि. सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, पु.अ.नि. नितीश कुमार, शंख राज कर्ण, सुधीर कुमार, धीरज कुमार, पुष्पांजलि भारती, साइबर थाना के रवि शंकर कुमार तथा तकनीकी शाखा, किशनगंज शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!