चन्द्र शेखर पाठक
रांची // झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अजय कुमार सिंह को हटाकर 1990 के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को झारखंड का नया डीजीपी बनाया गया है। शुक्रवार को गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
अनुराग गुप्ता झारखंड पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर दे चुके हैं अपनी सेवाएं . श्री गुप्ता गढ़वा और हजारीबाग के एसपी तथा रांची के एसएसपी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं . इसके अलावा वह लंबे समय तक बोकारो रेंज के डीआईजी भी रह चुके हैं . एडीजी स्पेशल ब्रांच के रूप में भी काफी लंबे समय तक कार्य कर चुके हैं . वर्ष 2022 में अनुराग गुप्ता को पहली बार मिला था डीजी रैंक. डीजी रैंक मिलने के बाद उन्हें सबसे पहले डीजी ट्रेनिंग बनाया गया था. उसके बाद श्री गुप्ता डीजी सीआईडी एवं डीजी एंटी करप्शन ब्यूरो भी रह चुके हैं . डीजी सीआईडी रहते हुए उन्होंने कई साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर अपनी योग्यता साबित की थी .
अजय कुमार सिंह को बनाया गया झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष निवर्तमान डीजीपी अजय कुमार सिंह को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बनाया गया हैं, वही एक वरीय आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक संचार और तकनीकी सेवाएं, रांची के पद पर नियुक्त किया गया हैं . श्री कुमार को इसी पद पर पर डीजीपी की कोटि में उत्क्रमित करते हुए पदस्थापित की गई है .
फरवरी 2023 में अजय कुमार सिंह बनाए गए थे झारखंड के एडीजीपी . 1989 बैच के अधिकारी अजय कुमार सिंह को पिछले साल फरवरी में झारखंड का डीजीपी बनाया गया था। उससे पहले एसीबी में डीजी के पद पर पदस्थापित थे। डीजीपी झारखंड बनने से पहले वह पुलिस हाउसिंग में एमडी थे। अजय कुमार सिंह ने राज्य के अलग-अलग विभागों में एडीजीपी रैंक पर सेवाएं दी है। वह सीआईडी, स्पेशल ब्रांच और रेल में भी सेवा दे चुके हैं।