प्रमुख खबरें

देश राज्यों से बड़ी खबरें।..

1* रेखा गुप्ता आज दिल्ली की 7वीं CM की शपथ लेंगी, दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री; उनके साथ 6 मंत्री शपथ ले सकते हैं

*2* रेखा गुप्ता का जन्म हरियाणा के जींद जिले के जुलाना उपमंडल के नंदगढ़ गांव 1974 में हुआ था। जब वे दो साल की थीं, उनके पिता की नौकरी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बतौर मैनेजर लगी। इसके बाद वे दिल्ली चले गए और 1976 में पूरा परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया। रेखा गुप्ता की पूरी पढ़ाई दिल्ली में हुई

*3* सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को कहा कि देश की स्वदेशी उत्पादन क्षमताएं बढ़ रही हैं। इसमें ड्रोन के क्षेत्र में भी प्रगति हो रही है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि उपकरणों का सौ फीसदी उत्पादन आखिरकार भारत में हो, भले ही इसमें कुछ साल और लग जाएं

*4* चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति वाले कानून को चुनौती, SC ने 19 मार्च तक टाली सुनवाई

*5* अश्लीलता रोकने के लिए सरकार लाएगी डिजिटल इंडिया बिल, सोशल मीडिया कंटेट पर नजर रखी जाएगी; केंद्र करीब 15 महीने से काम कर रहा

*6* शीर्ष अदालत की दो टूक- मीडिया कोई भी बयान, समाचार प्रकाशित करने से पहले अत्यधिक सावधानी बरते

*7* असम खदान रेस्क्यू- 44 दिन बाद बाकी 5 शव बरामद, पहचान के लिए DNA टेस्ट होगा; 6 जनवरी को खदान में फंसे सभी 9 मजूदरों की मौत

*8* योगी सरकार का बजट आज, रहेगा तकनीक पर जोर; दिख सकती है 2027 के चुनावों की छाप

*9* कर्नाटक मुख्यमंत्री को MUDA केस में क्लीन चिट, लोकायुक्त बोले- सिद्धारमैया, उनकी पत्नी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ सबूत नहीं

*10* महाराष्ट्र के कई इलाकों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। बुधवार को सबसे अधिक गर्म सोलापुर जिले का जेउर रहा। जहां भारतीय मौसम विभाग ने 37.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया। कोल्हापुर में 35.1, पुणे में 35.8, सतारा में 35.3, सांगली में 36.6, नासिक में 34.3 और परभणी में 35.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

*11* टेस्ला के अधिकारी अप्रैल में भारत आएंगे, PMO और मिनिस्ट्री के अधिकारियों से मिलेंगे; महाराष्ट्र-गुजरात में ₹4 लाख करोड़ निवेश की संभावना

*12* चैंपियंस ट्रॉफी- न्यूजीलैंड ने 60 रन से जीता ओपनिंग मैच, बाबर-फखर की धीमी बैटिंग से हारा पाकिस्तान;

*13* चैंपियंस ट्रॉफी- आज भारत vs बांग्लादेश, इसी टीम को हराकर पिछली बार फाइनल में पहुंची थी टीम इंडिया; बारिश होने की 55% आशंका

*14* तानाशाह है जेलेंस्की, बात मान लो नहीं तो देश भी नहीं बचेगा; ट्रंप की खुली धमकी
*==============================*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button