ताजा खबर

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: पीएम मोदी का आज गुजरात दौरा,70+ वालों को ₹5 लाख तक मुफ्त इलाज; EC का कांग्रेस को जवाब, हरियाणा चुनाव में धांधली नहीं हुई; सोना ऑलटाइम हाई*

*1* पीएम मोदी का गुजरात दौरा आज, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास,31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे और सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे

*2* कांग्रेस के हरियाणा चुनाव में धांधली के आरोप खारिज, चुनाव आयोग ने 1600 पेज का जवाब दिया, कहा- आरोप गलत और तथ्यहीन, नसीहत भी दी

*3* चुनाव दर चुनाव बेबुनियाद आरोप लगाने से बचे कांग्रेस, ​​आयोग ने लताड़ा; सलाह भी दी

*4* खतरों के लिए तैयार रहो; LAC से सैनिक वापसी के बीच बोले एस जयशंकर, सेनाओं को सचेत किया

*5* वक्फ बिल कमेटी 5 राज्यों का दौरा करेगी, समय पर रिपोर्ट आए इसलिए यह फैसला, विंटर सेशन में पहले हफ्ते के आखिरी दिन रिपोर्ट देनी है

*6* महाराष्ट्र -बागी’ बन सकते हैं कठिन चुनौती; एमवीए और महायुति को निकालना होगा हल वरना बिगड़ सकता है गणित

*7* यदि विद्रोही अपना नाम आखिर तक वापस नहीं लेते हैं और चुनाव प्रचार में एड़ी-चोटी का जोर लगाते हैं तो वे आधिकारिक उम्मीदवारों के लिए एक कठिन चुनौती पैदा करेंगे। इतना ही नहीं, महायुति और एमवीए के चुनावी गुणा-गणित को भी प्रभावित करेंगे।

*8* महाराष्ट्र चुनाव- नॉमिनेशन पूरा, भाजपा 148, कांग्रेस के 102 प्रत्याशी, लेकिन दोनों गठबंधनों में सीट बंटवारा साफ नहीं, कई सीटों पर सहयोगी पार्टियां आमने-सामने

*9* शरद पवार बारामती विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘रतन टाटा चाहते थे कि यह परियोजना महाराष्ट्र में शुरू हो और उनके साथ विचार-विमर्श के बाद नागपुर एमआईडीसी इलाके में 500 एकड़ का भूखंड इसके लिए चिह्नित किया गया

*10* शरद पवार ने आगे कहा, ‘हमारी सरकार बदल गई और जब मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने टाटा को बुलाया और उनसे गुजरात में कारखाना खोलने को कहा। अगर उस परियोजना को लागू किया जाता तो महाराष्ट्र में हजारों नौकरियां पैदा होतीं।

*11* पवार के पीएम मोदी-टाटा से जुड़े दावे में सच्चाई नहीं, फडणवीस बोले- इस उम्र में झूठ बोलना सही नहीं

*12* नवाब मलिक ने अजित पवार की NCP के सिंबल पर किया नामांकन, भाजपा नहीं देगी साथ

*13* मंगलवार को 100 फ्लाईट्स में बम की धमकी, अब तक 500+ फेक थ्रेट, एक आरोपी की पहचान; 2 युवक पहले पकड़े गए थे

*14* झारखंड में भी परिवारवाद: 25% सीटों पर INDIA-NDA ने राजनेताओं के परिजन को उतारा, BJP की लिस्ट में पत्नी, बहू, बेटा से लेकर भाई तक

*15* राजस्थान में सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में बस हादसा, 12 लोगों की मौत, 35 से ज्यादा घायल; तेज रफ्तार से बस टर्न नहीं ले सकी, पुलिया से टकराई

*16* *सेहतनामा- फेफड़ों के लिए खतरनाक हैं पटाखे: धुएं और केमिकल से गंभीर बीमारियों का रिस्क, दिवाली पर खुशियां लेकर आए, बीमारियां नहीं*

*17* 6 महीने में भारत से ₹50,454 करोड़ के iPhone एक्सपोर्ट, यह पिछले साल से 33% ज्यादा, FY25 तक ₹84,086 करोड़ होने की संभावना

*18* अडाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा आठ गुना बढ़ा, जुलाई-सितंबर तिमाही में प्रॉफिट 1,742 करोड़ रुपए रहा,

*19* जुलाई-सितंबर तिमाही में अडाणी पोर्ट्स का मुनाफा 40% बढ़ा, ये 2,445 करोड़ रुपए रहा, एक साल में शेयर ने 75% का रिटर्न दिया

*20* धनतेरस पर सोना अब तक की सबसे ऊंची कीमत पर, 10 ग्राम के दाम ₹78846, कल से ₹601 ज्यादा; चांदी ₹1152 बढ़कर ₹97238 प्रति किलो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button