*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ – स्टार्मर ब्रिटेन के नए पीएम बने: केंद्र का दोबारा NEET एग्जाम से इनकार; SC बोला- संत का अतीत, पापी का भविष्य होता है*
*1* सुप्रीम कोर्ट बोला-अपराधी पैदा नहीं होते, बनाए जाते हैं, हर संत का अतीत होता है और पापी का भविष्य; जाली नोटों की तस्करी मामले में टिप्पणी
*2* हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ से हुई 121 मौतों के मामले में फरार मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर ने दिल्ली में आत्मसमर्पण कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने दावा किया कि मधुकर को रात दस बजे यूपी पुलिस के विशेेष जांच दल को सौंप दिया है
*3* राष्ट्रपति मुर्मु ने जांबाज जवानों को वीरता पुरस्कार से किया सम्मानित, सेना के 36 वीर जवानों को मिले कीर्ति और शौर्य चक्र
*4* ‘मुआवजे और बीमा में फर्क, शहीद के परिवार को सिर्फ इंश्योरेंस का पैसा मिला’, अग्निवीर पर छिड़ी बहस के बीच बोले राहुल गांधी
*5* राहुल गांधी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट्स से मिले, ट्रेन ड्रायवरों ने ज्यादा काम और कम आराम की शिकायत की; गुरुवार को मजदूरों से मिले थे
*6* न स्पीकर के पद पर चलाई अपनी, न मांगा कोई बड़ा मंत्री पद! अब 20 मिनट की मुलाकात में चंद्रबाबू नायडू ने PM मोदी को थमा दी लिस्ट!
*7* हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश सीएम चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र के सामने मांग रखी कि आंध्र के लिए बजट आवंटित किया जाए, स्पेशल पैकेज दिया जाए, नायडू अच्छी तरह जानते है कि आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता, इसलिए उन्होंने अपनी मांग को स्पेशल पैकेज के रुप में केंद्र के सामने पेश किया है, नायडू ने मुलाकात के समय आंध्र पर जो क़र्ज़ है वो मुद्दा उठाया
*8* सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि ये हालात पूर्व की जगनमोहन रेड्डी की सरकार में बने, जबकि राज्य में इतना विकास भी नहीं हुआ और न ही इंफ्रास्ट्रक्चर पर कोई बड़ा काम हुआ, इसके अलावा उन्होंने अमरावती को राजधानी के तौर पर विकसित करने की मांग भी उठाई
*9* बिहार में धड़ाधड़ 6 पुल गिरने पर 11 इंजीनियर सस्पेंड, ब्रिज हादसों पर नीतीश सरकार का ऐक्शन
*10* महंगे आलू प्याज टमाटर ने दिया महंगाई का झटका, जून में 10% महंगी हो गई वेज थाली
*11* शेयर बाजार ने कल एक और इतिहास रच दिया है, पहली बार बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 450 लाख करोड़ को छुने में कामयाब रहा,4 जुन लोकसभा चुनाव नतीजे के दिन आई गिरावट के बाद से ही भारतीय बाजार के मार्केट कैप में 55 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल आ चुका है
*12* ब्रिटेन के 58वें प्रधानमंत्री बने कीर स्टार्मर, एंजेला अरेनर डिप्टी पीएम, रेचल रीव्ज देश की पहली महिला वित्त मंत्री बनीं, सत्ता विरोधी लहर, अवैध प्रवासन से लेकर पार्टी में गुटबाजी और वादाखिलाफी तक, इन वजहों से हारे सुनक
*13* सुनक ने हार स्वीकार करते हुए स्टार्मर को जीत की बधाई दी,इस चुनाव में भारतीय मूल के नेताओं पर इंग्लैंड की जनता ने खूब भरोसा किया है,इस चुनाव में 26 भारतवंशी जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं, पिछले चुनाव के मुकाबले यह दोगुना के करीब है, आपको बता दें कि इससे पूर्व 2019 के आम चुनाव में 15 भारतवंशी जीते थे