आगलगी की घटना में लाखो का धान बोझा समेत जलकर राख..

गुड्डू कुमार सिंह:-तरारी।तरारी प्रखण्ड के डुमरियाँ गाँव मे शुक्रवार की रात आगजनी की एक घटना में करीब चार लाख का धान बोझा समेत जलकर खाक हो गया।आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल सका है।पीडीत परिवार के लोगों ने घटना मे शरारती तत्वों का हाथ होने की आंशका जताई रही है।पुलिस आगजनी का मामला दर्ज मर मामले की विवेचना कर रही ह्रै।
ग्राम पंचायत डुमरियाँ के वार्ड न० 04 के जगरोपन पाण्डेय के पुत्र अर्जुन पाणडेय के खलिहान मे शुक्रवार की रात करीब 10 से 11 बजे के बीच की बताई जा रही है ।जानकारी के अनुसार गॉंव के बगलगीर द्वारा ही आगजनी की सूचना दी गई।जब तक घर वाले खलिहान पहुँच आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी।और ग्रामीणों के प्रयास नाकाफी साबित हो चुके थे ,। ठडं की रात्री होने के कारण काफी ग्रामीणों को पता नही चल पाया ।जिसके कारण भी आग पर काबू नही पाया जा सका।जले हुए धान की कीमत करीब 03 से 04 लाख के बीच होने का अनुमान लगाया जा रहा है।अर्जुन पाण्डेय के परिवार की आजीविका का एकमात्र स्त्रोत्र कृषी ही ह्रै।अर्जुन पाण्डेय व उनके परिवार खेती और उससे होने वाले आय से ही गुजर बसर करता है।साल भर के लिए भोजन मे इस्तेमाल करने के साथ ही वे बचे हुए धान को बेचकर अपनी अन्य जरूरतो को पूरा करते ह्रै।धान के जल जाने से परिवार के समक्ष अजीविका और भरण पोषण की संकट पैदा हो गई है।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डुमरियाँ मुखिया शिवशंकर सिह व जीला पार्षद सदस्य राकेश कुमार ने पीडित परिवार से मिल सत्वना देते हुए कहा की इस मामलें में उचित मुआबजा दिलाने का अश्वासन दिया।