राज्य

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

गुड्डू कुमार सिंह :- किसान आंदोलन- चौथा दिन, शंभू बॉर्डर पर हंगामा, एक किसान और SI की मौत; आज पंजाब के सभी टोल फ्री, हरियाणा में ट्रैक्टर मार्च

*2* जो संभव है सब करेंगे’, किसान आंदोलन के बीच बोले कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा

*3* BJP ने लोकसभा चुनाव से पहले बुलाई दो द‍िवसीय मीट‍िंग, 11500 सदस्‍य करेंगे श‍िरकत, PM मोदी पेश करेंगे चुनावी एजेंडा

*4* RBI ने पेटीएम बैंक की डेडलाइन 15 मार्च तक बढ़ाई, इसके बाद पैसे डिपॉजिट नहीं कर सकेंगे, वॉलेट और फास्टैग भी नहीं चलेगा

*5* चंदौली में बोले राहुल, राम मंदिर में अरबपतियों के लिए बिछी कालीन, गरीब के लिए कुछ नहीं

*6* राहुल ने कहा कि अरबपतियों के लिए कालीन बिछी है, गरीबों के लिए कुछ नहीं। टीवी में ऐश्वर्या राय डांस करते हुए और अभिताभ बच्चन बल्ले बल्ले करते दिखेंगे… किसी गरीब की समस्या नहीं। जनता से पूछा राम मंदिर आयोजन में क्या कोई गरीब दिखा, मजदूर दिखा…. दिखे अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, अडानी और अंबानी

*7* ₹84 हजार 560 करोड़ के रक्षा सौदे को मंजूरी, इनसे फाइट रिफ्यूलर एयरक्राफ्ट, हैविवेट टॉरपीडो और एयर डिफेंस रडार खरीदे जाएंगे

*8* SC के खिलाफ नहीं जाएगी सरकार, इलेक्टोरल बॉन्ड पर अगले कदम को लेकर सतर्क; चल रही सोच-विचार

*9* केजरीवाल ने तीसरी बार विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया, दावा- भाजपा मुझे गिरफ्तार करवा सकती है, विधायकों को 25-25 करोड़ का ऑफर दिया

*10* झारखंड में JMM के 5,कांग्रेस के 3 विधायक मंत्री बने, गृह विभाग समेत 3 विभाग चंपई ने रखे, बसंत को पथ-भवन निर्माण

*11* तेजस्वी समेत RJD के पूर्व मंत्रियों के काम और फैसलों की समीक्षा का आदेश, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला

*12* महाराष्ट्र पिछड़ा वर्ग आयोग ने मराठा सर्वे रिपोर्ट सौंपी, CM शिंदे ने मनोज जरांगे से अनशन जल्द खत्म करने अपील की

*13* जल्द भारत बन सकता है चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था, मंदी में फिसल चुके जापान को छोड़ सकता है पीछे

*14* राजकोट में जारी तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन खत्म हो गया। इंग्लैंड ने पहली पारी में दो विकेट खोकर 207 रन बनाए। बेन डकेट 133 और रुट नौ रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।

*15* पुतिन के सबसे बड़े विरोधी नवलनी की जेल में मौत, 2021 में हुई थी 19 साल की सजा, आर्कटिक की सबसे ठंडी जेल में कैद थे
*=============================*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button