देश

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

पटना डेस्क:-मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ, राम मंदिर के गर्भगृह में सीता नहीं होंगी; कतर में 8 भारतीयों की फांसी रद्द; भारत पहले टेस्ट में सा. अफ्रीका से हारा*

*1* फिर आएगा मोदी, BJP ने रिलीज किया लोकसभा चुनाव के लिए गाना; सोनिया-राहुल गांधी को घेरा

*2* लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम करके देशवासियों को बड़ी राहत दे सकती है. ऐसी चर्चा है.

*3* चुनावों से पहले दालों की महंगाई को लेकर सरकार सतर्क, ड्यूटी फ्री अरहर – उड़द दाल इंपोर्ट की अवधि को किया एक्सटेंड,बीते एक साल में अरहर दाल की कीमतों में 37 फीसदी और उड़द की कीमतों में करीब 15 फीसदी का उछाल आया है

*4* 6 जनवरी को शाम 4 बजे लैग्रेंज पॉइंट पहुंचेगा आदित्य-L1, ISRO प्रमुख सोमनाथ ने बताया- इसके सातों इक्विपमेंट्स अच्छे से काम कर रहे

*5* मोदी सरकार ने कबाड़ बेचकर जुटाए 1200 करोड़ रुपये, 2 चंद्रयान-3 मिशन के बराबर हुई आमदनी

*6* देश में विचारधारा की लड़ाई, BJP में गुलामी’; कांग्रेस के स्थापना दिवस पर नागपुर में गरजे राहुल

*7* राहुल बोले- I.N.D.I.A और NDA में विचारधारा की लड़ाई, कहा- भाजपा के एक सांसद ने मुझसे कहा- बीजेपी में गुलामी चलती है

*8* भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का उद्देश्य जनता का कल्याण और देश के लोगों की प्रगति है। कांग्रेस, संसदीय लोकतंत्र पर आधारित भारत में विश्वास रखती है, जहां बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए समान अवसर मौजूद हों। पार्टी ऐसा देश बनाना चाहती है, जहां संविधान में मौजूद राजनैतिक, आर्थिक और सामाजिक अधिकारों का पालन किया जाए:खरगे

*9* कांग्रेस की रैली पर देवेंद्र फडणवीस बोले, ‘जब राहुल गांधी को लोग गंभीरता से नहीं लेते, तो हमें उसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए और न सवाल-जवाब करना चाहिए

*10* पीएम मोदी सीधे जनता से पूछ रहे हैं सवाल, क्या आप अपने सांसद के कामकाज से संतुष्ट हैं?भाजपा जोर-शोर से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है। पार्टी की चुनावी तैयारियों और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सांसदों के कामकाज को लेकर सीधे जनता से फीडबैक ले रहे हैं

*11* केंद्र और असम सरकार के साथ आज शांति समझौते पर हस्ताक्षर करेगा उल्फा गुट, अमित शाह बनेंगे गवाह

*12* 2024 लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीतेगी बीजेपी’, EVM पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने किया बड़ा दावा

*13* पेपर लीक को लेकर भजनलाल सरकार का फैसला, दोषियों के खिलाफ केस ऑफिसर स्कीम के तहत होगा ट्रायल

*14* राजस्थान में भी गरजने लगे बुलडोजर, गोगामेड़ी को गोली मारने वाले शूटर रोहित का तोड़ा घर

*15* बाड़मेर चौहटन-‘बिना पढ़े यहां आकर खड़े हो जाते हो’, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कृषि उपनिदेशक को लगाई फटकार

*16* राम मंदिर के गर्भगृह में मां सीता नहीं होंगी, चंपत राय बोले- 4000 मजदूर 24 घंटे कर रहे काम, मंदिर निर्माण में लोहा 0%

*17* राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: राममय होगा देश… लक्ष्मी भी बरसेंगी, 50 हजार करोड़ के कारोबार की उम्मीद

*18* महर्षि वाल्मीकि नाम से जाना जाएगा अयोध्या का नया एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन के नाम में बदलाव के बाद इसका भी हुआ नामकरण

*19* दादा ने सोमनाथ मंदिर डिजाइन किया, पोते ने राम मंदिर, संतों ने मॉडल अप्रूव किया, डिजाइनर सोमपुरा बोले- 2500 साल सुरक्षित रहेगा

*20* कन्नड़ साइनबोर्ड विवाद-ऑर्डिनेंस लाएगी सिद्धारमैया सरकार, CM बोले- यह 28 फरवरी को लागू होगा; प्रदर्शनकारियों को चेतावनी- विरोध करें लेकिन कानून हाथ में न लें

*21* भारत पहले टेस्ट में पारी और 32 रन सेहारा, साउथ अफ्रीका ने 131 पर ऑलआउट किया; बर्गर को 4 विकेट, एल्गर का शतक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button