प्रमुख खबरें

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

1* INS सूरत, INS नीलगिरी और INS वाघशीर का कमीशन आज, पीएम मुंबई में नेवल डॉकयार्ड पहुंचकर राष्ट्र को समर्पित करेंगे; महायुति के विधायकों से भी मिलेंगे

*2* अमित शाह, स्मृति ईरानी, शेखर कपूर पीएम संग्रहालय के सदस्य बने; संस्कृति मंत्रालय की अधिसूचना जारी

*3* भारत उन चुनिंदा देशों में एक जो रूस, यूक्रेन और इजराइल, ईरान से कर सकता है बात: जयशंकर

*4* कांग्रेस के नए मुख्यालय का उद्घाटन आज, 252 करोड़ में बना 80 हजार वर्गफीट का ‘इंदिरा भवन’; भाजपा की वजह से मेन गेट की दिशा बदली, यह दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय से करीब 500 मीटर दूर है

*5* राहुल ने दिल्ली की गंदगी दिखाई, कहा- ये केजरीवाल की पेरिस वाली दिल्ली; एक दिन पहले कहा था- मोदी की तरह केजरीवाल भी झूठे

*6* मल्लिकार्जुन खरगे बोले- मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों से लोग परेशान, महंगाई ने तोड़ी कमर,रुपये में जारी गिरावट पर तंज करते हुए कहा कि लोग चाहते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था को मोदी सरकार की विनाशकारी नीतियों से बचाया जाए। लगातार बढ़ रही महंगाई से लोग परेशान हैं। उनका जीवन बहुत कठिन हो रहा है। कमरतोड़ महंगाई ने जीवन को बेहाल कर दिया है।

*7* दिल्ली चुनाव- कांग्रेस की चौथी लिस्ट में 16 नाम, इनमें 6 महिलाएं, 2 SC; एक सीट बदली, अबतक 63 कैंडिडेट्स का ऐलान

*8* एक देश, एक चुनाव- EC के पास वेयरहाउस की कमी, EVM रखने के लिए 800 अतिरिक्त वेयरहाउस की जरूरत, रिपोर्ट JPC को भेजी

*9* हरियाणा BJP अध्यक्ष पर गैंगरेप की FIR, हीरोइन बनाने का झांसा देने के आरोप; एक सिंगर भी आरोपी

*10* महाकुंभ में देश का पहला AI बेस्ड ICU, रिवर और एयर एंबुलेंस तैनात, 107 करोड़ दवाओं का स्टॉक, फ्री में होगा श्रद्धालुओं का इलाज

*11* पूर्व IAS पूजा खेडकर की जमानत पर SC में सुनवाई, 23 दिसंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की थी; UPSC एग्जाम में धोखाखड़ी का आरोप

*12* अभी ठंड पड़ेगी प्रचंड : दिल्ली-NCR में आज से दो दिन बारिश का यलो अलर्ट, छा रहा है घना कोहरा; बढ़ी ठिठुरन

*13* स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का IPO 16 जनवरी को ओपन होगा, 20 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,850

*14* ‘हिंद प्रशांत में बढ़ा भारत के साथ सहयोग, आपसी रिश्तों पर गर्व’, बतौर राष्ट्रपति अंतिम भाषण में बोले बाइडन
*==============================*

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!