*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
1- संविधान दिवस पर पीएम मोदी का संबोधन, कहा- देश की सुरक्षा को चुनौती देने वालों को मिलेगा करारा जवाब
*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान दिवस पर सुप्रीम कोर्ट में आयोजित समारोह में संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि मैं देश का यह संकल्प दोहराता हूं कि भारत की सुरक्षा को चुनौती देने वाले हर आतंकी संगठन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी को संविधान दिवस की बधाई।
*3* मोदी बोले- संविधान ने आपातकाल देखा और इसका सामना किया, ये इसकी ताकत, आज जम्मू-कश्मीर में पहली बार संविधान दिवस मनाया गया
*4* संविधान हमारी हर जरूरत और अपेक्षा पर खरा उतरा, PM मोदी बोले- यही हमारा मार्गदर्शक
*5* खरगे ने उठाई मतपत्रों की वापसी की मांग, कहा- जागरूकता के लिए भारत जोड़ो यात्रा की तरह चले अभियान,कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा को ईवीएम अपने पास रखने दीजिए। हमें ईवीएम नहीं चाहिए, हमें मतपत्र पर मतदान चाहिए। तब पता चलेगा कि भाजपा की स्थिति क्या है और वे कहां खड़े हैं
*6* कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद, 6 मिनट बाद ऑन हुआ तो बोले- जो दलितों की बात करेगा, उसका माइक बंद होगा
*7* ‘आप हार जाएं तो EVM खराब, जीतें तो ठीक…’, बैलेट पेपर से चुनाव कराने वाली याचिका SC से खारिज :
*8* BJP का तंज: ‘कांग्रेस के पास 17 राज्यों में 10% से कम MLA; UP-बंगाल समेत कई राज्यों ने राहुल गांधी को नकारा
*9* पीएम मोदी से मिले हेमंत-कल्पना सोरेन, बोले- हम यहां आशीर्वाद लेने आए हैं,हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे थे, जहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की
*10* संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज, अडाणी मामले में हंगामे के आसार, पहले दिन राज्यसभा में धनखड़-खड़गे के बीच बहस हुई थी
*11* दुनिया के हर हिस्से के अपने-अपने हित’, रूसी तेल खरीद पर पश्चिमी देशों को विदेश मंत्री जयशंकर की दो टूक
*12* रिजल्ट के 4 दिन बाद भी महाराष्ट्र CM तय नहीं, भाजपा के पर्यवेक्षक महाराष्ट्र जाएंगे, विधायकों से चर्चा करके मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे
*13* महाराष्ट्र में फडणवीस को फिर लगेगा झटका? CM के लिए दूसरे नामों पर भी विचार कर रही है भाजपा
*14* कांग्रेस के बाद शरद पवार की NCP ने भी किया ईवीएम का विरोध, कहा- शक न हो, इसलिए छोटा चुनाव जिता देते हैं
*15* शिंदे-पवार तो मोदी-शाह के गुलाम, महाराष्ट्र CM पर फैसला खाक करेंगे; असमंजस पर संजय राउत का तंज
*16* क्या एक पार्टी तय करेगी कि सुप्रीम कोर्ट किस मामले को सुने, उद्धव सेना के आरोप पर न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़
*17* अध्ययन: 2030 तक 52% तक बढ़ सकता है एंटीबायोटिक दवाओं का इस्तेमाल, 2016-23 के बीच बिक्री में 16.3% की वृद्धि
*18* आज तमिलनाडु के तट से टकरा सकता है ‘फेंगल’ तूफान, चेन्नई समेत कई जिलों में भारी बारिश, चार जिलों में NDRF की टीमें तैनात