देशराज्य

 देश राज्यों से बड़ी खबरें।…

गुड्डू कुमार सिंह:-*सिर्फ 3 दिन बाकी, अयोध्या में भक्ति की झांकी! 84 सेकेंड्स का है प्राण-प्रतिष्ठा का मुहूर्त, 12 योगों का बन रहा संयोग*

*अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए रामलला का अस्थाई मंदिर शुक्रवार शाम 7 बजे से बंद कर दिया जाएगा। आम श्रद्धालु 23 जनवरी को सुबह 7 बजे से ही दर्शन-पूजन कर सकेंगे*

*हाई अलर्ट पर अयोध्या: तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी, मंदिर परिसर का किया भ्रमण*

*1* PM आवास योजना के कार्यक्रम में भावुक हुए मोदी, कहा- काश बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मुझे भी मिला होता

*2* पीएम मोदी ने कहा, मुझे खुशी है कि सोलापुर के हजारों गरीबों के लिए, हजारों मजदूर साथियों के लिए हमने जो संकल्प लिया था, वो आज पुरा हो रहा है, आज देश की सबसे बड़ी सोसायटी का लोकार्पण हुआ है, और मैं जाकर देखकर आया कि काश मुझे भी बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मिला होता

*3* पीएम मोदी ने अचानक कुछ देर लिए भाषण रोक दिया, इसके बाद उन्हें भावुक होकर कहा, ये चीजें देखता हूं, तो मन को इतना संतोष होता है, ये हजारों परिवार के सपने जब साकार होते हैं, तो उनके आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी पूंजी होते हैं, जब मैं इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने आया था, तब मैनें आपको गारंटी दी थी कि आपके घरों की चाबी देने भी मैं खूद आऊंगा

*4* प्रधानमंत्री ने कहा ‘हमारी सरकार पहले दिन से प्रयास कर रही है कि श्रीराम के आदर्शों पर चलते हुए देश में सुशासन हो, देश में ईमानदारी का राज हो। ये रामराज्य ही है जिसने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की प्रेरणा दी है। मेरी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है।

*5* रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद BJP की बड़ी तैयारी; देश भर में पीएम मोदी की 140 रैलियां, 51% का टारगेट सेट

*6* कई अमेरिकी चाहते हैं मोदी जीतें चुनाव, US में ‘जन गण मन’ गाने वाली सिंगर मैरी मिलबेन ने की तारीफ

*7* रनवे के पास डिनर मामले में सिंधिया बोले- ये शर्मनाक, ऐसी घटना स्वीकार नहीं; IndiGo-मुंबई एयरपोर्ट पर 1 करोड़ 80 लाख जुर्माने को सही बताया

*8* बिना इजाजत वाले रूट पर गए राहुल गांधी, असम में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के खिलाफ केस दर्ज

*9* भारत जोड़ो न्याय यात्रा का छठा दिन, राहुल ब्रह्मपुत्र में बोट में बैठे; जयराम बोले- असम सीएम बौखलाए हुए हैं, यात्रा कोई नहीं रोक सकता

*10* भाजपा आपको जंगलों तक सीमित रखना चाहती है’, माजुली में आदिवासियों से बोले राहुल गांधी

*11* यह न्याय यात्रा नहीं मिया यात्रा है’, राहुल पर पलटवार करते हुए बोले असम के मुख्यमंत्री हिमंत सरमा, डुप्लिकेट नाम लेकर चल रहा गांधी परिवार

*12* राहुल गांधी की सदस्यता बहाली के खिलाफ दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज, याचिकाकर्ता पर लगा 1 लाख का हर्जाना

*13* वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर कांग्रेस ने रुख साफ कर दिया. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर कहा कि हम इसके खिलाफ हैं. इसकी भारत जैसे देश में कोई जगह नहीं है

*14* राम के भरोसे हम, हमारे भरोसे राम नहीं; शंकराचार्यों के बायकॉट पर बोले योगी आदित्यनाथ

*15* बिलकिश बानो केस:सुप्रीम कोर्ट में दोषियों की सरेंडर की अवधि बढ़ाने की याचिका खारिज, 21 तक करना होगा सरेंडर

*16* वडोदरा बोट हादसे में 18 के खिलाफ FIR, 16 की कैपेसिटी वाली नाव में 31 बैठाए; 12 स्टूडेंट्स समेत 14 की मौत हुई

*17* मौसम विभाग ने दी गुड न्यूज, कड़ाके की ठंड से मिलने वाली है राहत; बता दी तारीख, जनवरी के आखिर में तापमान में बढ़त की संभावना

*18* बाजार में लौटी हरियाली; सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 21600 के पार
*==============================*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button