Uncategorized

राजधानी रांची में अवैध हथियारों के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश, भारी मात्रा में हथियार और गोली के साथ पांच गिरफ्तार…

रांची//राजधानी रांची की पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद बिक्री में लिप्त एक गिरोह का पर्दाफाश किया है।
इस कार्रवाई में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद किए गए है। बता दे कि हिन्दपीढ़ी, पुंदाग, सदर और सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में की गई ताबड़तोड़ छापेमारी में पुलिस ने इन पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार और जिंदा गोलियां बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मो कबीर उर्फ बबलू उर्फ बोना, शाहनवाज आलम, मो सैफ उर्फ शेरा, अनुज ठाकुर और अंकित कुमार बताये गये। इन लोगों के पास से कुल दो फैक्ट्री मेड पिस्टल, तीन देशी कट्टा, एक देशी रिवॉल्वर और 110 जिंदा गोलियां बरामद की गयी है।

सिटी एसपी ने प्रेस कांग्रेस में दी जानकारी

रांची के सिटी एसपी पारस राणा ने मीडिया को बताया कि बीते 10 जनवरी की रात करीब 10 बजे एसएसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि हिन्दपीढ़ी थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद लेन रोड में कुछ अपराधी अवैध हथियारों की खरीद बिक्री करने वाले हैं। सूचना के बाद सिटी एसपी पारस राणा के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय और सदर डीएसपी संजीव बेसरा के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम गठित की गई।फिर रात में शुरू हुई अंधेरी और सुनसान गलियों में पुलिस की छापेमारी।

बड़ी मस्जिद लेन में मिली पहली सफलता

पुलिस की टीम रात करीब साढ़े ग्यारह बजे बड़ी मस्जिद लेन पहुंची। इसी दौरान पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे मौके पर दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मो. कबीर उर्फ बबलू उर्फ बोना (उम्र 38 वर्ष) बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक 9 एमएम पिस्टल, दो मैगजीन और 20 जिंदा गोलियां मिली।वह हथियार से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में मो. कबीर ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर रांची में अपराधियों को अवैध हथियार सप्लाई करता है।फिर उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी शुरू की।

अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हथियार बरामद

दूसरी छापेमारी में पुंदाग थाना क्षेत्र से शाहनवाज आलम को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक फैक्ट्री मेड पिस्टल और 7 जिंदा गोलियां बरामद हुई। उसके साथ मौजूद अंकित कुमार के पास से भी एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस मिला। तीसरी छापेमारी सदर थाना क्षेत्र से हुई जहां मो. सैफ उर्फ शेरा के पास से दो देशी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस जब्त किए गए। वही चौथी
छापेमारी सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में अनुज ठाकुर के घर पर की गई।पुलिस के द्वारा वहां से एक छह चक्रिय देशी रिवॉल्वर और 77 जिंदा गोली बरामद की गई।

बिहार का हथियार रांची में सप्लाई

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे बिहार के कैमूर और मुंगेर जिले से हथियार लाकर रांची में अपराधियों को बेचते थे। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था।

पहले से दर्ज हैं मामले

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मुख्य आरोपी मो. कबीर सहित कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ पहले से भी आर्म्स एक्ट और गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। इस संबंध में सभी संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

सराहनीय रही इनकी भूमिका

इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, सदर डीएसपी संजीव बेसरा, सदर थानेदार कुलदीप कुमार, सुखदेवनगर थानेदार सुनिल कुमार कुशवाहा, कोतवाली थानेदार रवि कुमार सिंह, हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा, एसआई सहावीर उरांव, बजरंग टोप्पो, चन्दन वर्मा, मीनकेतन कुमार, अनुज यादव, अनांद मोहन गुप्ता, एएसआई अरूण कुमार पासवान और टेक्निकल सेल के एएसआई शाह फैसल की भूमिका सराहनीय रही।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा सिटी एसपी ने (देखे वीडियो)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!