*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-1* गृह मंत्री BSF के स्थापना दिवस समारोह में जोधपुर पहुंचे, अमित शाह बोले- बॉर्डर की सुरक्षा की चिंता हमें नहीं, हमारे जवान हैं निपट लेंगे
*2* दिल्ली कूच के लिए बढ़े पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर बैठे किसान, रोकने पर झड़प, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
*3* अमृतसर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सहकार भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन में लिया हिस्सा, देशभर से प्रतिनिधि ले रहे भाग
*4* भारत को रूस नहीं देता है सस्ता तेल; जयशंकर बोले- आपके पास है बेहतर डील तो बताएं
*5* जयपुर में राहुल गांधी ने सीखा सेल्फ डिफेंस, कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप में कर्राटे यूनिफॉर्म में दिखे, राजस्थान के नेताओं को एंट्री नहीं
*6* वायनाड के लोगों से किया वादा पूरा करेंगी प्रियंका’, रॉबर्ट वाड्रा बोले- सरकार सुने किसानों की मांग
*7* शरद पवार बोले-महायुति की जीत से लोगों में नाराजगी, पार्टियों को मिले वोटों और जीती सीटों में अंतर; फडणवीस बोले- देश को गुमराह न करें
*8* महाराष्ट्र में जब नई सरकार का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम चल रहा था,तब चोरों ने हाथ साफ करने का मौका नहीं छोड़ा, समारोह के दौरान 13 लोगों की सोने की चेन, नकदी और अन्य कीमती सामान खो गई,लोग शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे,इन घटनाओं में करीब 12.4 लाख का सामान चोरी हुआ है,7 दिसंबर को आजाद मैदान में यह समारोह आयोजित किया गया था,
*9* राजस्थान में पाली जिले में स्कूली बच्चों की बस पलटी, 3 की मौत, ब्रेक फेल होने से एक्सीडेंट; 55 स्टूडेंट्स सवार थे, 25 बुरी तरह घायल
*10* बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र आज अपना 89वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस दौरान धर्मेंद्र ने अपने दोनों बेटों के साथ केक काटा और जन्मदिन पर शानदार जश्न मनाया
*11* सीरियाई राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे, सेना बोली- उनकी सत्ता खत्म, विद्रोही राजधानी दमिश्क पहुंचे, PM सत्ता सौंपने को तैयार; टैंकों पर चढ़कर जश्न मना रहे लोग
*12* अमेरिका में दो बुजुर्गों ने 100 से ज्यादा उम्र में शादी रचाकर रिकॉर्ड बना दिया है, बर्नी लिटमैन की उम्र 100 और मर्जोरी फिटरमैन 102 साल है,इस तरह दोनों ने सबसे बुजुर्ग विवाहित दंपति के रूप में गिनीज बुक का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है,तीन दिसंबर को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इसे आधिकारिक तौर पर दर्ज कर लिया, बर्नी के परिवार की चार पीढ़ियां यह शादी देखने के लिए वहां पर मौजूद थी
*13* एडिलेड टेस्ट-ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता, सीरीज 1-1 से बराबर, भारत ने 19 रन का टारगेट दिया था, ट्रैविस हेड मैन ऑफ द मैच
*14* अगले हफ्ते दलाल स्ट्रीट पर मिलेगा पैसा छापने का मौका, 9 कंपनियां ला रहीं हैं IPO