किशनगंज : पूर्व मुख्यमंत्री स्व० कर्पुरी ठाकुर के 98वीं जयंती कबीर चौक स्तिथ जिला जदयू कार्यालय में तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर दी गई श्रद्धांजलि।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सोमवार कबीर चौक स्तिथ जदयू कार्यालय में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, स्वतंत्रता सेनानी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, जदयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री नौशाद आलम एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाजिद आलम ने उनके विचारों और आदर्शो पर चलने का संकल्प दोहराया। श्री आलम ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का राज्य के विकास में अतुलनीय योगदान रहा।
श्री आलम ने कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े लोगो को न्याय व सम्मान दिलाने के लिए संघर्षरत रहने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर किसी परिचय के मोहताज नही है। वे गरीबों, शोषितों, दबे-कुचले लोगों के रहनुमा थे। आज उनके पद चिह्नों पर चलकर उनके बताए मार्गों का अनुसरण करने की आवश्यकता है।