48 बटालियन एसएसबी की बडी कार्रवाई।।…
सुरेश कुमार गुप्ता-इंडो नेपाल बॉर्डर पर देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, ब्राऊन शुगर तथा भारी मात्रा में कोडिनयुक्त कफ सीरप, के साथ चार गृह स्वामी गिरफ्तार।
भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48 वीं वाहिनी एस एस बी मुख्यालय जयनगर के कमांडेन्ट आई एस पनमई के निर्देशानुसार उप कमांडेन्ट विवेक ओझा के द्वारा गठित ‘सी’ कंपनी कमला के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर शाम तक छापेमारी कर मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के बेतौन्हा बी ओ पी के समीप बेतौन्हा गांव बेतौन्हा घर से दो देशी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस, ब्राऊन शुगर तथा भारी मात्रा में कोडिनयुक्त कफ सीरप, साथ चार धंधेबाज रौशन कुमार, मनोज महतो, देवनारायण महतो,उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
दो देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, ब्राऊन शुगर तथा भारी मात्रा में कोडिनयुक्त कफ सीरप, जो घर से बरामद किया गया है। जिसकी सूचना 48 वीं वाहिनी एस एस बी के उप कमांडेन्ट विवेक ओझा को सूचना मिली सूचना मिलते ही एस एस बी के एक कंपनी ने संयुक्त रूप से टीम गठित कर स्थानीय पुलिस बल के साथ सर्च अभियान चलाया।
सर्च के दौरान से देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, ब्राऊन शुगर तथा भारी मात्रा में कोडिनयुक्त कफ सीरप, एवं चार धंधेवाज को भी धर दबोचा हैं।
इस कार्रवाई में एस एस बी को बहुत बड़ी सुराग का पता चला है अब इसकी मदद से इस गिरोह कि छानबीन किया जा रहा है। इसमें किसी इंटरनेशनल रैकेट का हाथ होने की असंका व्यक्त किया जा रहा है।
इस बड़ी कार्रवाई में एस एस बी के उप कमांडेन्ट विवेक ओझा, “सी” कंपनी कमला के जवान एवं जयनगर थाना के अन्य जवान शामिल थे। इस संबंध में एस एस बी के उप कमांडेन्ट विवेक ओझा ने बताया कि जब्त सभी सामग्री एवं पकड़े गए अभियुक्त को अग्रिम कार्रवाई हेतू जयनगर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।