
किशनगंज,23दिसम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशन में किशनगंज पुलिस को वाहन चोरी के मामलों में बड़ी सफलता मिली है। पाठामारी थाना कांड संख्या 41/25 (दिनांक 19.12.2025) के तहत अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
पुलिस को 19 दिसंबर को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पोठिया थानाध्यक्ष के सहयोग से सेठाबारी (पोठिया) निवासी जहीदुल रहमान उर्फ रहीम जमाल के घर से चोरी की मोटरसाइकिल (BR37AL4958) बरामद की गई थी। हालांकि अभियुक्त फरार हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। निरंतर तकनीकी व गुप्तचर अनुसंधान के बाद पुलिस टीम ने नूरी चौक के पास से जहीदुल रहमान उर्फ रहीम जमाल तथा तबीरूद्दीन उर्फ तपीरूद्दीन को एक अन्य चोरी की मोटरसाइकिल (BR37K0126) के साथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर गलगलिया थाना क्षेत्र के चरली डिमहॉट निवासी अब्दुल साकिर को भोगडाबर से पल्सर मोटरसाइकिल (BR37AK8692) के साथ गिरफ्तार किया गया।
इसके बाद अभियुक्तों की निशानदेही पर अररिया जिले के भरगावा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगवा निवासी अब्दुल सतार को माटीकुरा स्थित किराए के मकान से बिना नंबर प्लेट की अपाची मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई में कुल चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी और चार चोरी की मोटरसाइकिलों की बरामदगी की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस ने शीघ्र आरोप पत्र समर्पित करने के निर्देश दिए हैं, जबकि कांड का अनुसंधान जारी है।
छापेमारी टीम में ठाकुरगंज अंचल पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार पंथ, पोठिया थानाध्यक्ष अजय अमन, पाठामारी अपर थानाध्यक्ष मणि पासवान सहित पोठिया व पाठामारी थाना के पुलिस पदाधिकारी, तकनीकी शाखा और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।


