जामताड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई — साइबर अपराधियों के गिरोह का पर्दाफाश, पाँच गिरफ्तार…

ओमप्रकाश./झारखंड//जामताड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक महोदय जामताड़ा राजकुमार मेहता को मिली गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में पुलिस निरीक्षक प्रकाश सेठ, मनीष कुमार गुप्ता, नीतीश कुमार, हीरालाल महतो सहित अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे। टीम ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा टांड़ स्थित पत्थर खदान के पश्चिमी जंगल झाड़ के पास छापामारी की।छापामारी के दौरान पुलिस ने साइबर अपराध कृत करते हुए पाँच आरोपी सिराज अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी,असलम अंसारी, तौसीफ अंसारी और मोहम्मद समीर को मौके से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 11 फर्जी मोबाइल फोन, 15 सिम कार्ड, 4 एटीएम कार्ड, 1 आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड और 1 मोटरसाइकिल बरामद किए गए।
जामताड़ा एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस वार्ता में बताया कि ये सभी आरोपी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य बैंकों के ग्राहकों को कॉल कर उनके क्रेडिट और डेबिट कार्ड बंद होने या नया कार्ड जारी करने का झांसा देते थे।इसके बाद ये लोग पीड़ितों के मोबाइल में स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउनलोड करवाकर उनके बैंक खातों और कार्ड की गोपनीय जानकारी हासिल करते थे। इसी जानकारी का उपयोग कर वे ऑनलाइन साइबर ठगी को अंजाम देते थे। गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी बिहार, पशिचम बंगाल और झारखण्ड के राज्यों में सक्रिय थे एवं ठगी की घटना को अंजाम देते थे।इस मामले में जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 65/25, दिनांक 24.10.2025 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


