भोजपुर :-अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 3243.600 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 01 ट्रक जप्त एवं इसमें संलिप्त 01 शराब माफिया गिरफ्तार।…

गुड्डू कुमार सिंह आरा :-भोजपुर जिला का अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 3243.600 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 01 ट्रक जप्त एवं इसमें संलिप्त 01 शराब माफिया गिरफ्तार दिनांक 05.09.2023 को समय करीब 09:30 बजे पूर्वाह्न में अधोहस्ताक्षरी को मद्यनिषेध ईकाई पटना से सूचना प्राप्त हुआ कि हरियाणा से एक ट्रक (UP- 83 -AT- 2532 ) में शराब माफिया द्वारा भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब आरा लाया जा रहा है।
सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं अवैध शराब की बरामदगी तथा शराब माफियाओं की गिरफ्तारी हेतु अधोहस्ताक्षरी के दिशा-निर्देश में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पीरो के नेतृत्व में पु०अ०नि० संजय कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष चरपोखरी थाना थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आरा-सासाराम रोड, सहिला पुल गड़हनी पर सघन वाहन चेकिंग / जॉच कर 06 चक्का ट्रक (UP-83-AT-2532) से 750 एम0एल0 का 1044 बोतल इंपीरियल ब्लू 750 एम0एल0 का 516 बोतल मैकडोवले एवं 180 एम0एल0 का 11520 बोतल मैकडोवेल, कुल-3243.600 लीटर हरियाणा राज्य निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद किया गया तथा इसमें संलिप्त 01 शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया हैं।
इस संदर्भ में चरपोखरी थाना के द्वारा कांड दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।