ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
पारिवारिक लाभ के तहत बिडिओ ने मृतक के परिजन को सौंपा चेक।।…

गुड्डु कुमार सिंह :-गडहनी । उप प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह के पहल पर गडहनी बिडिओ बीरेन्द्र कुमार द्वारा मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपए का चेक सौपा गया।बतादें कि रविवार को आरा सासाराम स्टेट हाइवे कोहडा मोड के समीप सडक दुर्घटना मे गडहनी प्रखण्ड के बराप गाँव निवासी बिनोद सिंह के पुत्र बाला कुमार की मौत हो गई थी।इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य बिनोद यादव उपस्थित थे।