मधुबनी जिले के अंतर्गत लोहट में बिहार का दूसरा सबसे बड़ा इथेनॉल फैक्ट्री का भूमि पूजन किया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-इस भूमि पूजन में मधुबनी लोक सभा के सांसद माननीय सांसद श्री अशोक यादव जी नालंदा से माननीय सांसद का सिकंदर कुमार जी भारतीय जनता पार्टी के विधायक विनोद नारायण झा जी भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरि भूषण ठाकुर जी जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बिंदु गुलाब यादव जी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा अगर भारत सरकार अगर स्पेशल इकोनामिक जोन और विशेष राज्य दर्जा की मांग मान ले तो बहुत जल्द ही वह दिन दूर नहीं होगा जब बिहार भी देश के टॉप टेन व्यवसायिक राज्यों में शामिल हो जाएगा।
समीर कुमार महासेठ ने कहा बिहार क्षेत्र में पिछड़ा माना जाता है, अगर भारत सरकार स्पेशल इकोनामिक जोन के छूट दे तो बिहार के साथ-साथ सिर्फ पांच राज्य जो उद्योग पर ध्यान दे दे तो भारत का जीडीपी में काफी इजाफा देखने को मिलेगा ।
उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा बिहार सरकार के पास व्यवसायिक जमीन की कमी नहीं है आप इन्नोवेटिव आइडिया लेकर लेकर आइए और यहां पर आकर उद्योग लगाए।
*लोहट में लगने वाले इथेनॉल प्लांट का विवरण :-*
*कंपनी का नाम -यश बायोफ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड*
*इथेनॉल प्लांट*
*इन्वेस्टमेंट लगभग 150 से 175 करोड़*
*करीब 1000 लोगों को रोजगार*
*प्रोडक्शन 60 हजार से 1 लाख लीटर प्रतिदिन*
*120 टन मक्का एवम टूटे हुए चावल की खपत प्रतिदिन*
*नवंबर 2023 से प्रोडक्शन की शुरुआत*
*दस हजार किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहन*
*मैनेजिंग डायरेक्टर का नाम- यश झुनझुनवाला हैं जिन्होंने कनाडा के यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो से ऊर्जा के क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल की है।*