हिलसा में बनेगा सम्राट अशोक भवन, किया गया भूमि पूजन।

भवन के बनते ही शहरवासियों को नप प्रशासन देगा बड़े सभा कक्ष का सौगात
वातानुकूलित बनेंगे सम्राट अशोक भवन , 5 सौ लोगों के बैठने की होगी व्यवस्था
सोनू यादव/नगर परिषद शहर के वार्ड संख्या 5 में सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराया जाएगा।नगर परिषद के द्वारा भवन निर्माण को लेकर मंगलवार को भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया।भूमि पूजन में एसडीओ प्रवीण कुमार, डीसीएलआर राजन कुमार, मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद शामिल थे।अधिकारियों ने बताया कि अब जल्द ही भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा।भवन बनने के बाद शहर में विभागीय व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एक बेहतर साधन उपलब्ध हो जाएगा।उन्होनें बताया कि इस भवन के निर्माण पर 1 करोड़ 69 लाख खर्च होंगे।इस भवन का निर्माण कार्य पूरा हो जाने से न सिर्फ सरकारी बल्कि आम कार्यक्रम भी आयोजित कराना आसान हो जाएगा। समझा जाता है कि अन्य सरकारी भवन की तरह इसे भी आवंटित करने के लिए नप द्वारा शुल्क निर्धारित किया जाएगा।नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि सम्राट अशोक भवन के निर्माण के बाद शहरवासियों को एक बड़ा सभागार उपलब्ध होगा, जिसमें लोग राजनीतिक व सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अनुमंण्डल मुख्यालय में सरकारी व सामाजिक कार्यक्रमों के लिए एक भी भवन नही है भवन नही होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है।उन्होंने बताया की पुरानी डीएसपी कार्यालय के पीछे खाली भू भाग करीब 11 डिसमिल में बनने वाले सम्राट अशोक भवन के सभा कक्षा में 500 लोगों के बैठने की जगह होगी। सभा कक्ष के मंच को आकर्षक बनाने की योजना है। सम्राट अशोक भवन दो मंजिला होगा। पहले तल में सभा कक्ष के साथ दो गेस्ट रुम और दूसरे तल पर भी दो गेस्ट रुम बनाए जाएंगे। इसके अलावे गार्ड रूम, वेटिंग हॉल एव पुरुष व महिलाओं के लिए अलग अलग शौचालय का निर्माण होगा।भूमि पूजन के मौके पर उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि शिवजी कुमार, वार्ड पार्षद सन्तोष कुमार गुप्ता, अलवेला प्रसाद, पिंटू कुमार, अभिषेक कुमार, नीरज कुमार, सोनू कुमार, उमेश यादव आदि मौजूद रहे।
सम्राट अशोक भवन बनने से शहरवासियों को मिलेगा सुविधा
नगर में सम्राट अशोक भवन का निर्माण होने से शहरवासियों को काफी हद तक सहूलियत मिलेगी।कारण यह कि हिलसा सिर्फ नगर परिषद ही नही है बल्कि अनुमंण्डल मुख्यालय है लेकिन सुविधा के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है।यहां सौ- दो सौ लोगो को एक साथ बैठने की बेहतर व्यवस्था या मीटिंग हॉल, सर्किट हाउस कुछ भी नही है।एक मात्र छोटा सा सर्किट हाउस डाकबंगला के पास बना है उसमें आगे से मार्केट बनने के बाद जगह कम पड़ने के साथ लुक पूरी तरह से खत्म हो चुका है। स्टेशन रोड में पूर्व एलॉटमेंट जमीन पर धर्मशाला बना था वह भी अब किसी के हाथों बेचा जा रहा है।यहां के लोग हमेशा से सर्किट हाउस निर्माण के लिये मांग को दुहराते आ रहे थे। बिहार सरकार के द्वारा प्रस्तावित सम्राट अशोक भवन बनने से जहाँ प्रशासनिक महकमे के अलावे शहरवासियों को भी कम कीमतों में बेहतरीन सुविधा मिलेगी।
500 क्षमता बाली वातानुकूलित होगा भवन
बताया गया कि सम्राट अशोक भवन के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर में तैयार किया जाना है। इस भवन ग्राउंड फ्लोर के साथ 60 प्रतिशत सभा के लिये जिसमे 500 व्यक्तियों की बैठने की व्यवस्था होगी। जबकि स्टेज के साथ कुर्सी और डेस्क के साथ वेटिंग हॉल की व्यवस्था होगी। भवन पूरी तरह से वातानुकूलित होगी। पुरुषों एव महिलाओं के लिये अलग अलग प्रसाधन कक्ष, शौचालय , पेयजल , स्नान घर, विजली एव रसोईघर और गार्ड के रहने का कमरा होगा।भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रशिक्षण, आवासन में सुविधा होगी।यह भवन नगर परिषद के अधीन में रहेगा।
मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा सम्राट अशोक भवन निर्माण के लिये कब का ही मंजूरी मिल चुका था। जमीन को लेकर मामला लंबित चल रहा था।नगर परिषद में हमारा सरकार बनने के बाद इस दिशा में लगातार प्रयास जारी रखा। जहाँ जिला अधिकारी शशांक शुभांकर के द्वारा जमीन अधिग्रहित करने का निर्देश देकर सभी बाधाए दूर करने में उनका अहम योगदान रहा।उन्होंने कहा कि सम्राट अशोक भवन निर्माण पर लगभग 1.69 करोड़ खर्च किया जाना है ।।भवन पूरी तरह से वातानुकूलित व सुविधायुक्त होगा। भवन बनने से शहरवासियों को काफी सहूलियत होगी।उन्होंने संवेदक को निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण भवन निर्माण का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।