ताजा खबर

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

1* अघाड़ी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी’, चिमूर की रैली में विपक्षी गठबंधन पर बरसे पीएम मोदी

*2* मोदी बोले-कांग्रेस देश को कमजोर करने का मौका नहीं छोड़ती, ये कश्मीर में 370 की वापसी के लिए प्रस्ताव लाए, पाकिस्तान भी यही चाहता है

*3* प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘बीते ढाई वर्षों में आपने विकास की दोगुनी रफ्तार देखी है। महाराष्ट्र अधिकतम विदेशी निवेश वाला राज्य है। यहां नए हवाई अड्डे और एक्सप्रेसवे हैं, एक दर्जन वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं और 100 से अधिक रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है।’

*4* भारत को दुनिया का ड्रोन हब बनाने का लक्ष्य’, दिल्ली डिफेंस डायलॉग में बोले राजनाथ सिंह

*5* मौजूदा समय में भारत 100 देशों में रक्षा उपकरणों का निर्यात कर रहा है। 2023-24 में रक्षा निर्यात के लिए शीर्ष तीन गणतव्य अमेरिका, फ्रांस और अर्मेनिया है

*6* महाराष्ट्र -बंटेंगे तो गणपति पूजा पर होगा हमला, खतरे में होगी बेटियों की सुरक्षा’, महाराष्ट्र में गरजे योगी

*7* खरगे नहीं बताते कि उनका घर किसने जलाया, मैं तो एक योगी हूं, जिसके लिए देश सबसे पहले: आदित्यनाथ

*8* पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की फिर हुई तलाशी, कार्रवाई पर भड़की शिवसेना यूबीटी

*9* ‘मेक इन इंडिया’ का जलवा, सेना के प्रचंड हेलीकॉप्टर ने ऊंचाई वाले इलाकों में सफलतापूर्वक की फायरिंग

*10* राजस्थान – क्लीन स्वीप के दावों के बीच कल मतदान…भजनलाल, डोटासरा, हनुमान और रोत की प्रतिष्ठा दांव पर

*11* राजस्थान में सात सीटों पर उपचुनावों को लेकर बुधवार को मतदान होना है। बीजेपी-कांग्रेस दोनों क्लीन स्वीप के दावे कर रहे हैं। हालांकि, चुनाव की जीत और हार का विधानसभा में सरकार के बहुमत पर कोई असर नहीं होगा। लेकिन मुकाबले में कई नेताओं की साख जरूर दांव पर है।

*12* अनुभवी बंगाली अभिनेता मनोज मित्रा का निधन, 85 की उम्र में ली अंतिम सांस

*13* अक्टूबर में रिटेल महंगाई बढ़कर 6.21% पर पहुंची, ये 14 महीनों में सबसे ज्यादा, खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़े

*14* कल से ओपन होगा जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का IPO, 18 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्ट करने होंगे 14,742 रुपए

*15* दिन के ऊपरी स्तर से 1145 अंक गिरा बाजार, सेंसेक्स 820 अंक गिरकर 78,675 पर बंद, निफ्टी भी 257 अंक गिरा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!