प्रमुख खबरें

*भोजपुरी दबंग्स ने चेन्नई राइनोज को दी कड़ी टक्कर, अनुशमन सिंह राजपूत की शानदार पारी*

गुड्डू कुमार सिंह/सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2025 के लीग स्टेज में भोजपुरी दबंग्स की टीम ने अपने अंतिम मुकाबले में चेन्नई राइनोज को कड़ी टक्कर दी। सूरत में खेले गए इस मैच में भोजपुरी दबंग्स को किस्मत का साथ नहीं मिला, लेकिन उनके खिलाड़ियों ने पहली इनिंग्स में पिछड़ने के बाद जबरदस्त कमबैक किया। अनुशमन सिंह राजपूत की अविजित 82 रनों की शानदार पारी ने भोजपुरी दबंग्स की उम्मीद अंतिम बॉल तक जिंदा रखी। हालांकि, परिणाम विपरीत रहा और दबंग्स की टीम इस मैच में पराजित हुई।

भोजपुरी दबंग्स ने लीग स्टेज में कुल 4 मुकाबले खेले, जिनमें से उन्होंने केवल 1 मैच में जीत दर्ज की। इस सीजन में उनका अभियान यहीं थम गया। हालांकि, मनोज तिवारी की कप्तानी में दबंग्स की टीम ने हर मैच में जी-जान लगाकर क्रिकेट खेला। कोई भी मुकाबला ऐसा नहीं रहा, जिसमें दबंग्स ने अपने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी फाइट न दी हो।

अनुशमन सिंह राजपूत ने अपने इस मैच में 82 रनों की अविजित पारी खेली, जो दबंग्स की टीम के लिए एक बड़ा सहारा साबित हुई। उनकी इस पारी ने दर्शकों को खूब लुभाया और टीम की उम्मीदों को अंतिम समय तक बनाए रखा।

भोजपुरी दबंग्स की टीम ने पूरे सीजन में अपनी प्रतिबद्धता और जुनून का प्रदर्शन किया। हालांकि, इस बार उनका प्रदर्शन उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, लेकिन उन्होंने हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की।

टीम के कप्तान मनोज तिवारी ने कहा कि वे अगले सीजन के लिए और मजबूत तैयारी करेंगे और बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने अपने फैंस का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनका समर्थन ही टीम की ताकत है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!