*भोजपुरी दबंग ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया अपने कप्तान और सांसद मनोज तिवारी का जन्मदिन*
गुड्डू कुमार सिंह/भोजपुरी दबंग के कप्तान और लोकप्रिय सांसद मनोज तिवारी का जन्मदिन आज बेहद धूमधाम और उत्साह के साथ दिल्ली में मनाया गया। इस खास मौके पर भोजपुरी सिनेमा और खेल जगत की तमाम हस्तियां मौजूद रहीं, जिन्होंने मनोज तिवारी को जन्मदिन की बधाई दी और उनके लंबे, स्वस्थ एवं सफल जीवन की कामना की।
इस विशेष अवसर पर भोजपुरी फिल्म जगत के दिग्गज कलाकार और मनोज तिवारी के करीबी मित्र शामिल हुए। दबंग के उप कप्तान दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, परवेश लाल यादव, विकास सिंह ‘वीरप्पन’,आदित्य ओझा, यू.डी. तिवारी और अभिनेत्री नीलम गिरी,मनमोहन मिश्रा,सुधीर सिंह,रोहित सिंह,नीरज टुटेजा,वैभव राय, असगर खान,राजीव ऋषि के साथ टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। इन सभी कलाकारों ने जन्मदिन के मौके पर मनोज तिवारी को शुभकामनाएं दीं और उनके साथ खुशियों के पल साझा किए। वहीं भोजपुरी दबंग के प्रमुख प्रायोजक भारत रेज़िन प्रा. लिमिटेड की ओर से सुशील शर्मा, सुशील मलिक, राहुल मिश्रा और कनिष्क शील ने भी उनसे मिलकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इन सभी ने मनोज तिवारी के साथ मिलकर केक काटा और इस यादगार पल को सेलिब्रेट किया। जहां कई सितारे कार्यक्रम में मौजूद थे, वहीं पवन सिंह और खेसारीलाल यादव समेत अन्य प्रसिद्ध कलाकारों ने विभिन्न माध्यमों से मनोज तिवारी को जन्मदिन की बधाई भेजी। उनके संदेशों ने भी इस खास दिन को और भी यादगार बना दिया।
अपने जन्मदिन के मौके पर मनोज तिवारी ने सभी उपस्थित लोगों और शुभचिंतकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि “आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद से ही मैं आज यहां तक पहुंचा हूं। भोजपुरी दबंग्स मेरी दूसरी परिवार है और आप सभी का प्रेम मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हमारी टीम यूं ही आगे बढ़ती रहे और भोजपुरी कला-संस्कृति का नाम रोशन करती रहे।”