अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

रामडीहरा उoमoविo मे छात्रवृत्ति व पोशाक राशि नही मिलने से अभिभावकों में भारी आक्रोश..

भोजपुर/गुड्डू कुमार, गड़हनी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामडिहरा में प्रभारी प्रधानाध्यापक आनंदीलाल द्वारा छात्र छात्राओं को पोशाक राशि व छात्रवृत्ति नही दिये जाने से अभिभावकों में भारी नाराजगी ब्याप्त है।रामडिहरा गांव के ग्रामीणों का कहना है की प्रभारी प्रधानाध्यापक आनंदीलाल समय से विद्यालय नहीं पहुंचते हैं तथा विद्यालय के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और विद्यालय को पूर्ण रूप से बर्बाद करने पर तुले हुए हैं।मना करने पर कहते हैं, कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।काफी समय से छात्र छात्राओं को पोशाक राशि एवं छात्रवृत्ति राशि नहीं वितरण किया गया व इनकी मनमानी से विद्यालय के शिक्षक भी परेशान रहते हैं, पूछे जाने पर कहते हैं कि मेरी मर्जी हम कैसे भी स्कूल चलाएं हम यहां के प्रधानाध्यापक हैं हम आपके किसी भी बातों का जवाब देने में असमर्थ है।आपको जहां शिकायत करना है कर दीजिए हमारा कुछ नहीं हो सकता सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एमडीएम में भारी लूट खसोट भी प्रधानाध्यापक द्वारा की जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार गांव के ग्रामीण रमेश सिंह, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, रवि सिंह, लाल मोहर सिंह, सुरेश ठाकुर, रविंदर राम, सियाराम सिंह, जयराम सिंह, अनिल यादव, बराप सरपंच, घघरी देवी, सहित दर्जनों ग्रामीणों ने इनकी कार्य शैली व घोटाला पर आंदोलन करने को तैयार है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!