अपराधब्रेकिंग न्यूज़

(भोजपुर) तरारी:- तीन अवैध बालू लदा ट्रैक्ट्रर जब्त।।…

गुड्डू कुमार सिंह:-।तरारी प्रखण्ड में गुरूवार की शाम करीब पांच बजे बिहटा ,बिहिया पीरो स्टेट हाईवे पर फतेहपुर के समीप अनुमंडल पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में सिकरहटा थानाध्यक्ष पवन कुमार ने वाहन चैंकिग के दौरान दो ओवर लोडेड ट्रक ,व एक बिना चालान का बालू लदा ट्रक को जब्त किया ह्रै।ज्ञातव्य हो कि प्रशासनिक रोक के बाद भी धड़ल्ले से बिना चालान व ओभर लोडेड बालू ले जाने का कारोबार पांसीग गिरोह के सहारे धड़ल्ले से हो रहा था। प्रशासनिक कार्रवाई के बाद कारोबारियों में हड़कंप है।

Related Articles

Back to top button