अपराध

भोजपुर:-पुलिस ने अपहृता को किया बरामद, अपहरण कर्ता गिरफ्तार।…

गुड्डू कुमार सिंह/आरा गडहनी थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव से विगत पिछले माह से लापता एक नाबालिक युवती को रोहतास जिला से बरामद किया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में अपहृता के पिता की ओर से थाने में नाबालिक लड़की के अपहरण से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। गडहनी थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई मोबाइल सर्विलांस एवं तकनीक के उपयोग से युवती को बरामद की है। इधर पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के मामले मे रोहतास जिले के कछवा थाना क्षेत्र के समहुता निवासी प्राथमिक अभियुक्त डब्लू भारती पिता मणिराज भारती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।वहीं लसाढी गांव से गडहनी थाना कांड संख्या 177/24 दिनांक 23/10/2024 धारा126(2) /115(2)/352/351(2)/3(5) BNS एवं 27 शस्त्र अधिनियम के प्राथमिक अभियुक्त कुंदन सिंह पिता प्यारेलाल सिंह ग्राम लसारी थाना गढ़नी जिला भोजपुर को गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!