अपराध

हत्या में संलिप्त तीन अपराध कर्मी को भोजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।।….

गुड्डू कुमार सिंह:-भोजपुर जिला के कृष्णागढ़ ओ०पी० अन्तर्गत हत्या के कांड में संलिप्त तीन अपराधकर्मी को भोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। वादी अरूण मुसहर, पिता बिहारी मुसहर, ग्राम बभनगाव, थाना-कृष्णागढ़ ओ०पी०, जिला भोजपुर के पिता (मृतक ) बिहारी मुसहर एवं पिन्टु मुसहर पिता बृज बिहारी मुसहर, श्री भगवान मुसहर पिता रमुन मुसहर एवं धन कुमार मुसहर पिता ललन मुसहर सभी ग्राम बभनगाव मुसहर टोली, थाना-कृष्णागढ ओ०पी०. जिला भोजपुर के बीच कुछ बातों को लेकर मारपीट की घटना घटित हुई। मारपीट के क्रम में वादी के पिता बिहारी मुसहर के सिर पर लाठी-डंडा से पीटने एवं दिवाल में सिर पटकने से बिहारी मुसहर बेहोश हो गये जिसे बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर के द्वारा बिहारी मुसहर को मृत घोषित कर दिया गया। उक्त घटना के संबंध में मृतक का पुत्र अरूण मुसहर के फर्दबयान के आधार पर तीन नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध बड़हरा कृष्णागढ़ ओ०पी० थाना कांड सं0-438 / 23, दिनांक- 19.07.2023 धारा 302 / 34 भा०द०वि० दर्ज किया गया। उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अधोहस्ताक्षरी द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर आरा के नेतृत्व में ओ०पी० अध्यक्ष कृष्णागढ़ एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त कांड में नामजद तीन अभियुक्त को ग्राम बभनगावों से गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button