अपराध

भोजपुर पुलिस ने लूट कांड में संलिप्त 04 अपराधकर्मी अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार।……

गुड्डू कुमार सिंह :-भोजपुर जिला के शाहपुर थाना अंतर्गत दिनांक- 12.08.2023 को समय करीब 15:30 बजे शाहपुर थाना क्षेत्र के एन0एच0 – 922 शाहपुर बिलौटी कॉसिंग पथ के पास पु०अ०नि० प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष शाहपुर थाना अपने थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों के साथ सघन वाहन चेकिंग की कार्रवाई की जा रही थी। उसी क्रम में 01 अपाची मोटरसाईकिल सवार 02 व्यक्ति तेजी से भागने की कोशिश कर रहे थे।परन्तु शस्त्र बलों की तत्परता उसे पकड़ लिया गया। पकड़े गए अभियुक्त का नाम इस प्रकार है।

(i) संदीप कुमार, पिता- सुनील पासवान, ग्राम-छोटकी चंदा, थाना- कोईलवर, जिला- भोजपुर (ii) प्रदीप कुमार उर्फ पी०सी० सम्राट पिता स्व० सुरेन्द्र पासवान, थाना- कोईलवर, जिला-भोजपुर (iii) चुन्नु पासवान, पिता- महेन्द्र पासवान, ग्राम- रामपुर मिल्की, थाना आरा मुफस्सिल जिला-भोजपुर – भोजपुर (iv) पवन पासवान, पिता – मदन पासवान, ग्राम- छोटकी चंदा, थाना- कोईलवर, जिला के रहने वाले है। और उसके शरीर का विधिवत् तलासी लिया गया तो उन दो व्यक्ति के पास से 01 देशी पिस्टल, 01 देशी कट्टा, 07 जिंदा कारतूस, 03 मोबाईल बरामद किया गया। इस संबंध में शाहपुर थाना कांड सं0-368 / 23, दिनांक-12.08.2023, धारा-25 ( 1-बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट एवं 414 भा0द0वि० दर्ज किया गया। गठित टीम के द्वारा उक्त पकड़ाये गये दोनों अपराधकर्मी से पूछताछ किया गया तो इनके द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि ये दोनों एवं इनके दोस्त मुकेश कुमार, पे० विष्णुदेव पासवान, सा०- छोटकी चंदा, थाना- कोईलवर जिला भोजपुर ने मिलकर 1. दिनांक 06.07. 2023 को गजराजगंज थानान्तर्गत माउंट लिटरा एन0एच0-922 पर दिन में उत्कर्ष स्माल फाइनेंस कर्मी को भय दिखाकर बैग सहित 55,000/- रूपया, टैब सहित लूट की घटना को कारित किया गया था । 2. पुनः इन तीनों के द्वारा दिनांक – 11.07.2023 को बड़हरा थानान्तर्गत सिमरा बाँध पर दिन में बंधन बैंक कर्मी से करीब 80,000 /- रूपया एवं एक टैब बैग सहित पिस्टल का भय दिखाकर इन लोगों के द्वारा लूट लिया गया था । 3. पुनः दिनांक 20.07.2023 को धोबहा ओ०पी० अन्तर्गत बंधन बैंक कर्मी से 65,000/- रूपया लूट की घटना कारित किया गया था। 4. पुनः दिनांक 28.07.2023 को शाहपुर थानान्तर्गत इन लोगों ने अपने पूर्व के दोस्तों के साथ मिलकर उत्कर्ष फाइनेन्स बैंक के कर्मी से 60,000 /- रूपया एवं 42,000/- हजार रूपया के लूट की घटना कारित की गई थी। जिसकी सूचना भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव के द्वारा प्रेस वार्ता कर दी गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!