ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़भोजपुर

भोजपुर :-10 अप्रैल को राम नवमी शोभा यात्रा को लेकर गडहनी मे बनाये गए रूट चार्ट के अनुसार लगवाये गये महावीरी भगवा झंडा।।….

गडहनी (भोजपुर)। 10 अप्रैल को राम नवमी शोभा यात्रा को लेकर गडहनी मे बनाये गए रूट चार्ट के अनुसार लगवाये गये महावीरी भगवा झंडा।बतादें कि नगर पंचायत गडहनी बजरंग दल के सौजन्य से गडहनी के विभिन्न गली मोहल्ले मे भगवा झंडा लगाया गया।श्रीराम भक्तों ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा एवं नवरात्र रामनवमी शोभा यात्रा को ले गैस एजेंसी से लेकर गोला बाजार होते हुए पुरानी बाजार शिव मंदिर सहित अन्य स्थानों पर भगवा झंडा लगा गढडहनी बाजार को भगवा झंडा से पाट दिया।बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बताया कि हिंदी नव वर्ष रामनवमी पर हम लोग कई वर्षों से झंडा लगाते आ रहे हैं।झंडा लगाने से पहले हनुमान मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है तत्पश्चात मंदिर प्रांगण से लेकर गडहनी के गली मोहल्लों सहित रोड के दोनों तरफ झंडा लगाया जाता है इस मौके पर संरक्षक सुनय कुमार परमार उर्फ बबलू अध्यक्ष दीपक कुमार ओझा सचिव राहुल कुमार महासचिव भगवान प्रसाद सोनी कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र केसरी उर्फ टुनटुन उपाध्यक्ष सुमन चौरसिया एवं गौतम कुमार सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!