चोरी की गई माँ काली की पिण्डी बरामद चोर गिरफ्तार..

कोईलवर/गुड्डू कुमार भोजपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी सकडडीं मोड से देवी मंदिर के चोरी की गई पिंडी गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी के दौरान कर 36 घंटे के अंदर किया गया बरामद।बता दें कि बीते सोमवार रात्रि 8 बजे के दौरान सकडडीं मोड स्थित माँ काली मंदिर से देवी मां का पिंडी चोरी होने का मामला प्रकाश मे आया था।सकडडीं मोड के स्थानीय लोगों को चोरी की जानकारी मिलते ही कोईलवर पुलिस को सूचना दी गई।कोईलवर पुलिस गस्ती दल इंस्पेक्टर बिजय कुमार मौके पर पहुंच कर चोरी की घटना का जायजा लिए।वही सकडडीं दुर्गा पूजा समिति के सदस्य संजय कुमार इस मामले की पुष्टि कर केस दर्ज कराया है।बीते मंगलवार को रात्रि 11 बजे के आसपास मिली जानकारी के अनुसार दीघा मुसहर टोली में छापेमारी की गई।इसी दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसका नाम सुरज मुसहर, पिता राजनारायण मुसहर, लक्ष्मन धुरखेली मुसहर, पिता आदित्य मुसहर, को चोरी मे संलिप्त पाया गया।वहीं कोईलवर थाना अध्यक्ष ब्रिजेश कुमार ने बताया कि चोरी की हुई पिंडी बरामद कर लिया गया है।संजय कुमार के ब्यान पर केस दर्ज कर 284/19 के अंतर्गत दोनो दोषी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।