ब्रेकिंग न्यूज़भोजपुर

भोजपुर -अगली कक्षा मे नामांकन के लिए आस लगाये बैठे है मैट्रिक इन्टर के प्रमोट छात्र छात्राएं।।….

नही मिला अभी तक मार्कशीट

गुड्डु कुमार सिंह –गडहनी। कोरोना काल मे शिक्षा प्रभावित होने के बाद भी बिहार बोर्ड द्वारा परीक्षाएं ली गई जिसमे बहुत से छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम भी संतोषजनक रहा।वहीं बहुत से छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम निराशाजनक साबित हुआ। परीक्षा परिणाम से आहत छात्र छात्राओं ने सुपरमेन्ट्री की तैयारी मे जुट गये तब तक बिहार सरकार द्वारा मैट्रिक इन्टर मे फेल छात्र छात्राओं को प्रमोट करने की घोषणा कर दी गई जिससे सुपरमेनट्री का फार्म भी नही भरा पाया और ना ही परीक्षा ही हो पाया।घोषणा के तीन माह बीतने के बाद भी अभी तक अंक प्रमाणपत्र जारी नही किया गया जिससे छात्र छात्राएं अगली कक्षाओं मे नामांकन भी नही ले सके। इस तरह छात्र छात्राओं का भविष्य अन्धकारमय बना रहा।छात्र छात्राएं त्रिशंकु की तरह लटक कर रह गये हैं।सरकारी तंत्र और नीतियों के कारण शिक्षा ब्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है।अभिभावकों का कहना है कि नीतिश सरकार शिक्षा के प्रति लापरवाह है।बच्चों के भविष्य से खिलवाड करती आ रही है सरकार। सरकार नही चाहती कि शिक्षा का स्तर बढे।नीतिश सरकार शिक्षकों को कठपुतली बनाकर रख दी है।शिक्षक पढाने के लिए बहाल किये गए हैं लेकिन उन्हे भी चैन से विद्यालय मे रहने नही दिया जाता।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!