अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
भोजपुर : राशन कार्ड नहीं मिलने से जनता परेशान..

भोजपुर/गुड्डू कुमार, गडहनी प्रंखड अंतर्गत गडहनी क्षेत्र के जनता को राशन कार्ड को लेकर प्रंखड कार्यालय मे चक्कर काट रहे है।लोग दुर दुर से आई महिलाएँ व पुरुष ने बताया कि एमओ के पास जाते है।लेकिन बहाना बनाकर हम लोगों को टरका दिया जाता है।और एमओ बोलते है कि आठ माह से कोई राशन कार्ड नहीं बना है।बतादे कि एमओ कि मनमानी से आम जनता परेशान कार्यालय का चक्कर काट रहे है, जनता कि बात सुनने वाला कोई नहीं है।इसकी शिकायत कई बार वरीय अधिकारी को किया गया लेकिन अभी तक इन पर कोई जांच पड़ताल नहीं हुई।तथा काफी दिनों से चल रही रवैइया से जनता परेशान।लाभुक को राशनकार्ड नहीं बन पा रहा जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।