
गुड्डू कुमार सिंह/आरा :-कृष्णागढ़ थानान्तर्गत 01 देशी कट्टा, 02 जिन्दा कारतूस, 01 मोबाईल एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार तथा 01 विधि-विरुद्ध बालक निरूद्ध
गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कृष्णागढ़ थानान्तर्गत सरैया बाजार के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति द्वारा किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आसूचना का सत्यापन एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष कृष्णागढ़ एवं थाना बल को निर्देशित किया गया। उक्त आसूचना के सत्यापन एवं छापामारी के दौरान 01 देशी कट्टा, 02 जिन्दा कारतूस, 01 मोबाईल एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार तथा 01 विधि-विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 1. अभिषेक शर्मा उर्फ सत्या, पे०-शिव बिहारी शर्मा, सा०-बेलवनिया, थाना-बिहियों, जिला-भोजपुर। बताया जा रहा है।
इस संबंध में कृष्णागढ़ थाना कांड सं0-141/24 दि0-19.12. 24 धारा-25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।