प्रमुख खबरें

भोजपुर :-तीसरी बार श्री अमरनाथ यात्रा पर निकले भाई दिनेश।..

गुड्डू कुमार सिंह /आरा:-भाई दिनेश पूर्व विधायक जगदीशपुर भोजपुर ने घर ,परिवार, समाज,क्षेत्र , मित्र व रिश्तेदार के साथ हर मानव के सुख, शांति,समृद्धि सद्भावना,भाईचारा,सदाचार की कामना के साथ तीसरी बार श्री अमरनाथ यात्रा शुरू की है। कल यानी मंगलवार को बाबा बर्फानी का दर्शन करेंगे ।

भाई दिनेश ने कहा कि बाबा अमर नाथ जी की यात्रा अद्भुत इस भूमि पर उनकी कृपा असीम है। प्राकृतिक सौंदर्य से भरी पड़ी है यह भूमि। घने वन,ऊंची पहाड़ियां, कल – कल बहती नदी की धारा देखते ही बनता है।
भाई दिनेश ने कहा कि बाबा अमर नाथ जी का कृपा ही है कि इतने कठिन रास्ते हो लोग दर्शन के लिए पहुंच जाते हैं।

भाई दिनेश ने कहा कि हिंदू धार्मिक तीर्थ स्थल अमरनाथ हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं में स्थित है।इस गुफा को प्राचीन काल में ‘अमरेश्वर’ कहा जाता था। यहां बर्फ से बाबा का शिवलिंग बनता है। यही कारण है कि इसे ‘बाबा बर्फानी’ के नाम से भी जाना जाता है।जो श्रद्धालु इस पवित्र गुफा में बने शिवलिंग का सच्चे मन से दर्शन करते है, उसे मोक्ष प्राप्त होता है ।

भाई दिनेश ने कहा कि पुराणों के अनुसार बाबा अमरनाथ के दर्शन करने से काशी में लिंग दर्शन और पूजन से 10 गुना, प्रयाग से 100 गुना और नैमिषारण्य तीर्थ से 1000 गुना अधिक पुण्य प्राप्त होता है ।
भाई दिनेश ने कहा कि मान्यता है कि अमरनाथ गुफा के ऊपर पर्वत पर श्री राम कुंड है , अमरनाथ गुफा में स्थित पार्वती शक्तिपीठ 51 शक्तिपीठों में से एक हैं ।

इस यात्रा में ब्यूरो चीफ अवनीस अगाध , सामाजिक और धार्मिक आदमी यशवंत सिन्हा,बबलू सिंह,आदित प्रकाश ,धर्मेंद्र साह,पूर्व जिला परिषद के अध्यक्षा छोटी देवी,प्रो तपो भांजा ,प्रो कुम्मकुम राय थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!