भोजपुर:-बहोरनपुर थाना के 04 कांडो का फरार भोजपुर जिला का टॉप-10 अपराधी गिफ्तार।…
गुड्डू कुमार सिंह/आरा :-पुलिस को 09:00 बजे पूर्वाह्न में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि भोजपुर जिला का टॉप-10 अपराधकर्मी प्रकाश ठाकुर, पे०-देवानंद ठाकुर उर्फ झन्नु ठाकुर, सा०-गौरा, थाना-बहोरनपुर, जिला-भोजपुर जो बक्सर जिलान्तर्गत ग्राम कुदरा, थाना-ब्रहम्पुर में छिपा हुआ है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। पुलिस के द्वारा त्त्वरित कार्रवाई करते हुए डी०आई० यु०शाखा के साथ एक विशेष पुलिस टीम के सहयोग से उक्त अपराधी को दिनांक-27/28.11.2024 की रात्रि में ग्राम कुदरा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम(i) प्रकाश ठाकुर, पे०-देवानंद ठाकुर उर्फ झन्नु ठाकुर, सा०-गौरा, थाना-बहोरनपुर, जिला-भोजपुर
भोजपुर जिला के टॉप-10 अपराधकर्मी प्रकाश ठाकुर, पे०-देवानंद ठाकुर उर्फ झन्नु ठाकुर, सा०-गौरा, थाना-बहोरनपुर, जिला-भोजपुर का अपराधिक इतिहास इस प्रकार हैं:-
1. बिहियों (बहोरनपुर ओ०पी०) थाना कांड सं0-67/17, दिनांक 16.03.2017, धारा-341/323/379/385/354ए/504/ 506 / 34 भा०६०वि० ।
2. बिहियों (बहोरनपुर ओ०पी०) थाना कांड सं0-316/17, दिनांक 30.09.2017, धारा-147/148/149/302/120 बी भा०६०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
3. बिहियों (बहोरनपुर ओ०पी०) थाना कांड सं0-124/19, दिनांक-23.04.19 धारा-341/323/307/504/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
4. बिहियों (बहोरनपुर ओ०पी०) थाना कांड सं0-376/20, दिनांक 01.10.2020, धारा-341/323/325/308/354/379/ 504/506/34 भा०द०वि० ।
5. बिहियों (बहोरनपुर ओ०पी०) थाना कांड सं0-479/21, दिनांक-29.11.2021, धारा-341/323/379/307/504/506/ 34 भा०६०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
6. बिहियों (बहोरनपुर ओ०पी०) थाना कांड सं0-481/21, दिनांक 02.12.2021, धारा-461/379 भा०द०वि० । 7. बिहियों (बहोरनपुर ओ०पी०) थाना कांड सं०-482/21, दिनांक 02.12.2021, धारा-25 (1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट ।
8. बिहियों (बहोरनपुर ओ०पी०) थाना कांड सं0-166/22. दिनांक-03.06.2022, धारा-147/148/149/323/436/354 सी/504/506/307 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3 (i) (r) (s) अनुसूचित जाति/जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम ।
9. बिहिया (बहोरनपुर) थाना कांड सं0-90/24,दिनांक-19.03.24, धारा-342/323/307/379/387/504/34 भा०द०वि०
एवं 27 आर्म्स एक्ट 10 . बहोरनपुर थाना कांड सं0-18/24, दिनांक 19.05.24. धारा-307/504/349 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
11. बहोरनपुर थाना कांड सं0-30/24 दिनाक-13.06.24,धारा-341/323/307/325/354/379/504/506/34 भा०८० वि०
12. बहोरनपुर थाना कांड सं0-34/24 दिनांक-21.06.24, धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट