अपराध

भोजपुर:-380.160 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 01 टेम्पू के साथ 02 शराब तस्कर गिरफ्तार।..

गुड्डू कुमार सिंह: आरा-भोजपुर जिला के जगदीशपुर थानान्तर्गत 2112 बोतल 8 PM, प्रत्येक 180 एम0एल0 का कुल- 380.160 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 01 टेम्पू के साथ 02 शराब तस्कर गिरफ्तार:-दिनांक 02.08.2023 को समय करीब 09:00 बजे रात्रि में अधोहस्ताक्षरी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एन0एच0 – 319 पर हाई पोपर और भभनियाँव गाँव के बीच एक टेम्पू से शराब तस्करों के द्वारा अवैध शराब लेकर जा रहा हैं। उक्त सूचना का सत्यापन, अवैध शराब की बरामदगी तथा शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु अधोहस्ताक्षरी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जगदीशपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष जगदीशपुर थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा रेड / छापामारी कर 01 टेम्पू से कुल – 380.160 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 02 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया तथा इस संदर्भ में जगदीशपुर थाना कांड सं0-326 / 23 दिनांक 02.08.2023, धारा-30(ए) बिहार मद्यनेषध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज किया गया। फलाफल की विवरणी निम्न प्रकार है:-

बरामदगी :-(i) 380.160 लीटर अंग्रेजी शराब (ii) टेम्पू – 01

गिरफ्तारी:-1. विष्णु कुमार, पे0 – बबन यादव, सा०- दौलतपुर, थाना-आरा नगर, जिला- भोजपुर 2 विकास कुमार, पे०- राम जतन सिंह, सा०- गड़हिया थाना सिकरौल, जिला-बक्सर।

ब्रांड का नाम -8 PM,बोतल की मात्रा-180 ML,बोतल की संख्या-2112,विदेशी शराब की मात्रा-380.160 लीटर

Related Articles

Back to top button