भोजपुर:-01 अपराधी अवैध आग्नेयास्त्र एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार।…

गुड्डू कुमार सिंह/आरा:-उदवंत नगर थानान्तर्गत बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व 01 अपराधकर्मी अवैध आग्नेयास्त्र एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
समय करीब 15:15 बजे अपराह्न में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उदवंतनगर थानान्तर्गत ग्राम महत्वनियों में संजय सिंह, पे०-केदार सिंह, सा०-महत्वनियाँ, थाना-उदवंतनगर, जिला-भोजपुर अपने घर के पास देशी कट्टा लेकर घूम रहा हैं। जो किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। उक्त आसूचना का सत्यापन, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी एवं अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु पु०नि० राम कल्याण यादव, थानाध्यक्ष उदवंतनगर थाना के नेतृत्व में म०पु०अ०नि० श्वेता किरण, स०अ०नि० सुधीर कुमार साह, दोनो उदवंतनगर थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ज्यो हीं ग्राम-महत्वनियों में संजय सिंह, पे०-केदार सिंह, सा०-महत्वनियाँ, थाना-उदवंतनगर, जिला-भोजपुर के घर के पास पहुँचा तो देखा कि पुलिस की टीम को देखकर 01 व्यक्ति भागने लगा, जिसे शस्त्र बलों के द्वारा खदेड़कर पकड़ा गया और उसका विधिवत् तलासी लिया गया तो उसके पास से 01 देशी कट्टा एवं 05 जिंदा कारतूस बरामद किया तथा इसमें संलिप्त 01 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में उदवंतनगर थाना कांड सं0-197/24, दि०-14.05.24, धारा-25(1-बी) ए / 26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया हैं।