किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : राज्य सरकार के खिलाफ भारतीय जानता पार्टी ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

भाजपा नेताओं ने कहा की महिलाओं, छात्र युवाओं सहित आम जनता पर अत्याचार व लाठीचार्ज तथा 10 लाख सरकारी नोकरी देने के झूठे वादे के विरुद्ध, भ्रष्ट एवं दमनकारी चाचा भतीजे की सरकार के विरोध में एवं विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज एवं हत्या के विरोध स्वरूप हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया

किशनगंज, 31 जुलाई (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बिहार में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ सोमवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। गौर करे कि शहर के महावीर मार्ग रोड गुरुद्वारा गली के सामने बिहार में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, शिक्षक भर्ती में अराजकता सहित अन्य मुद्दों को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाकर कार्यकर्ताओ ने विरोध दर्ज किया है। भाजपा नेताओं ने कहा की महिलाओं, छात्र युवाओं सहित आम जनता पर अत्याचार व लाठीचार्ज तथा 10 लाख सरकारी नोकरी देने के झूठे वादे के विरुद्ध, भ्रष्ट एवं दमनकारी चाचा भतीजे की सरकार के विरोध में एवं विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज एवं हत्या के विरोध स्वरूप हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक की अगुआई में कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप के द्वारा हस्ताक्षर कर किया गया। जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक ने बताया की हस्ताक्षर अभियान मे सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर किया। हस्ताक्षर की कॉपी राज्यपाल को सुपूर्द किया जाएगा। हस्ताक्षर अभियान के दौरान गोप ने कार्यकर्ता और आम जनों को संबोधित करते हुए कहा की नीतीश कुमार के भ्रष्टाचार व ठग बंधन की सरकार बिहार में हत्या अपरहण और दमनकारी नीति चलाकर बिहार के जनमानस के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है। गोप ने कहा की जंगलराज की वापसी एवं बिहार के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का कार्य किया जा रहा है जहां शासन प्रशासन के बीच समन्वय नहीं है, वही विरोध करने वाले चाहे शिक्षक हो छात्र हो या सामान्य जनता हो गोली का शिकार हो रहे हैं। हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में जिला महामंत्री मनीष सिंहा, उपाध्यक्ष हरि अग्रवाल, नगर अध्यक्ष सुबोध महेश्वरी, अरविंद मंडल, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष शिवम शाह, आईटी सेल संयोजक कौशल आनंद, नगर अध्यक्ष विश्वजीत शाह, जिला कोषाध्यक्ष राहुल शाह, विशाल कुमार, शुभम सिंह, जयदीप राज एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!