किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : धर्मगंज भाजपा कार्यालय में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की मनाई गई जयंती।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी को धर्मगंज स्तिथ भाजपा कार्यालय में भाजपाइयों ने उनकी जयंती पर रविवार को श्रद्धापूर्वक याद किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के अलावा विभिन्न संगठनों ने भी उन्हें याद किया। विदित हो कि पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती को भारतीय जनता पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मनाती है। जिले के प्रत्येक बूथ पर अटल जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कई कार्यक्रमों में भाजपा के कार्यकर्ताओं में उत्साह का वातावरण रहा। जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी जय किशन प्रसाद कुशवाहा ने कहा है कि अटल जी का भारतीय राजनीति में अतुलनीय योगदान रहा है। वे हम सबके प्रेरणा स्रोत हैं, नमन। भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने सोशल मीडिया पर अटल जी की कविता का वीडियो शेयर करते हुए भगवा को चट्टान की तरह अटल बताया है। उन्होंने कहा है कि गगन में लहराता ये भगवा हमारा, विरोध के सागर में चट्टान हैं हम, हम तब न झुके तो अब क्या रुकेंगे। हम सभी के प्रेरणास्रोत पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न परम आदरणीय अटल जी को जन्मदिन पर प्रणाम। गोप ने कहा कि आज का कार्यक्रम विशेष रुप से सफल रहा एवं कई मंडलों में खेलकूद प्रतियोगिता जयंती के उपलक्ष पर भाषण प्रतियोगिता, वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम कराए गए। इस कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप एवं युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक ने धरमगंज सरस्वती मंदिर क्लब प्रांगण में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किए एवं दर्जनों युवाओं के बीच वाजपेई जी की जीवनी को बता कर कार्यकर्ताओं को उनके मार्गदर्शन एवं राष्ट्रप्रेम के प्रति सजग रहने और समाज के साथ ही युवाओं का सहयोग कर विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर करते रहे। युवाओं को राष्ट्र के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए नशा से दूर रहने का भी सुझाव दिया। वही नगर अध्यक्ष कुमार विशाल के नेतृत्व में नेपालगढ़ कॉलोनी क्लब प्रांगण में वृक्षारोपण सहित कई कार्यक्रम को संपन्न किया गया। मौके पर भाजपा कार्यकर्ता सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button