
रणधीर दुबे
पाटन प्रखंड में विधायक पुष्पा देवी के द्वारा दो योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
तेलहवातांड में स्कूल भवन निर्माण कार्य एवं पंचायत महूलिया में जिला योजना अनाबद्ध राशि से 16 लाख की लागत से 1000 फीट रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
इस कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया अनुराधा देवी, रामलाल यादव, पितांबर सिंह, कैलाश यादव, प्रेमा देवी, विधायक प्रतिनिधि अशोक तिवारी, विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, भाजपा पाटन मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक सिंह, प्रमोद सिंह, निलेश सिंह, राधेश्याम सिंह, गोपाल प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद और बहुत सारे कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।
विधायक पुष्पा देवी ने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना।
कार्यक्रम से पूर्व विधायक पुष्पा देवी ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेई को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पुष्पा देवी ने कहा की हम लाखो कार्यकर्ताओं के लिए अटल बिहारी वाजपेई के विचार प्रेरणास्त्रोत है।