ब्रेकिंग न्यूज़

*आरा:-पत्रकार कुणाल सिंह के परिजन से मिले पूर्व विधायक भाई दिनेश।।..

गुड्डू कुमार सिंह गड़हनी।प्रखंड के बराप पंचायत के बराप गाँव निवासी दैनिक अखबार के पत्रकार कुणाल सिंह की मौत सड़क हादसे में हो गयी थी। जगदीशपुर के पूर्व विधायक भाई दिनेश बराप पहुँचकर उनके परिजन से मिले। भाई दिनेश ने मृतक पत्रकार कुणाल सिंह के परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि कुणाल एक नेकदिल इंसान थे,उनकी कमी हमेशा खलेगी।उन्होंने कहा कि कुणाल सिंह की बेटा व बेटियों की इंटरमीडिएट तक कि पढ़ाई का खर्चा उठाएंगे।जब वो पढ़ने योग्य हो जाएंगे तो परिवार की सहमति के अनुसार अच्छे विधालय में नाम लिखवा दिया जाएगा,यही उनके प्रति अच्छी श्रधांजलि होगी।भाई दिनेश ने कहा कि जिले के वरीय पदाधिकारी से मिलकर मुकदमा वापस लेने के लिए बात करेंगे।उन्होंने कहा कि सभी दलों के नेता व पत्रकार बंधुओ से अपील किये की एकजुट होकर एक मंच पर आए ताकि समस्याओं का समाधन निकाला जा सके।जाप के बिहार संगठन प्रभारी भाई दिनेश में कहा कि आये दिन सड़क जाम व दुर्घटना होते रहता है जिला प्रशासन को इसपर इसका निदान निकालने की जरूरत है।भाई दिनेश के साथ मौके पर पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष अविनाश राव, जाप नेता मनोज यादव, अरुण यादव मोरसिया सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!