ताजा खबर

भागलपुर, दिनांक 04 मई 2025.खेल विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार, पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 बिहार भागलपुर में तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू हो गई।

मुकेश कुमार/इस प्रतियोगिता का शुभारंभ माननीय मंत्री भारत सरकार श्री मनसुक मंडविया के द्वारा वर्चुअल स्टेनिंग द्वारा आज 4 मई को 6 बजे अपराह्न में किया जाएगा।

तीरंदाजी खेल प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से लगभग 61 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जिनमें 31 पुरुष एवं 30 महिला खिलाडियों ने आज एलिमिनेशन राउंड की प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। सभी एथलीट को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसएसपी श्री हृदय कांत के साथ वरीय पदाधिकारियों ने हाथ मिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर बैंड बाजा से खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।
खिलाड़ियों और खेल पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन द्वारा की व्यवस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!