ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : अंतराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस पर किशनगंज पुलिस द्वारा कई कार्यक्रमों का किया गया आयोजन, पुलिस कर्मियों को दिलवाई गई शपथ।

किशनगज/धर्मेन्द्र सिंह, अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस पर जिला पुलिस के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस मौके पर एसपी कार्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम, ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।मालूम हो कि जागरूकता के लिए विशेष ऑनलाइन कविता स्लोगन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।जिसमें कक्षा 1 से 10 तक के बच्चे शामिल हुए।सबसे पहले कार्यक्रम की शुरूआत एसपी कार्यालय परिसर से गुब्बारे उड़ा कर की गई।पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने नशा मुक्ति का संदेश देते हुए गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम की शुरूआत की।वहीं पुलिस पदाधिकारियों व प्रशिक्षु पुलिस जवानों को एसपी ने नशा का सेवन नहीं करने और नशे से दूर रहने की शपथ दिलायी।अंतराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर एसपी कुमार आशीष ने कहा इस महत्वपूर्ण अवसर पर हमने संकल्प लिया है कि नशा का सेवन नहीं करेंगे।इस संकल्प को हमेशा याद रखना है। नशा पूरे परिवार को खराब करता है। जो हुआ नशे का शिकार उसका उजड़ा घर संसार।एसपी श्री कुमार ने कहा किसी भी प्रकार से नशा न करें। किसी भी चीज को अत्यधिक करना भी नशे की श्रेणी में आता है।एसपी ने कहा कि नशे का सेवन करने व करोबार करने वालो के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।उन्होने कहा पिछले एक साल में एक 1 लाख लीटर शराब पकड़ा गया है।पुलिस लगातार नशा का सेवन करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है।मंच संचालन प्रशिक्षु डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर व रेड क्रोस के सचिव मिक्की साहा कर रहे थे।इसके बाद एसपी कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया।पौध रोपण कार्यक्रम के बाद नशामुक्ति के संबंध में कविता-स्लोगन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें स्कूली बच्चों के द्वारा वीडियो क्लिप भेजी गई।सर्वश्रेष्ठ 10 बच्चों को पुरस्कृत किये जाने को लेकर चयन किया गया।वही मीडिल स्कूल खगड़ा के कक्षा 8 के छात्र आसिफ आलम व सफील फरहान के द्वारा नशा मुक्ति पर आकर्षक पेंटिंग बनाया गया।इस अवसर पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, प्रशिक्षु डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर, रेड क्रोस के सचिव आभाष उर्फ मिक्की साहा, इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद, सर्किल इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव, सदर थानाध्यक्ष एस के हिमांशू, सार्जेंट मेजर नंद किशोर सहनी, अवर निरीक्षक शशि भूषण आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!