किशनगंज : पुर्णिया में गिरफ्तार बंगाल का शराब तस्कर मुर्शिद को किशनगंज पुलिस रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, मद्य निषेध विभाग पटना व पूर्णिया पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार बंगाल का शराब तस्कर मुर्शिद को किशनगंज पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। पूर्णिया पुलिस ने शनिवार को आरोपी शराब तस्कर को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। आसपास के जिलों की पुलिस पूर्णिया पहुंच कर आवश्यक जानकारी ली है। रिमांड पर लेने की प्रक्रिया को किशनगंज पुलिस शुरू कर चुकी है। एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी व विशेष टीम आवश्यक प्रक्रिया में जुट गई है। मुर्शिद के विरुद्ध किशनगंज सहित बिहार के अन्य जिलों में 18 मामला दर्ज है। पूर्णिया पुलिस भी अन्य जिलों से संपर्क कर मुर्शीद का इतिहास खंगाल रही है। गिरफ़्तार मुर्शिद के विरुद्ध किशनगंज के बहादुरगंज थाना में एक, कोचाधामन में तीन, पूर्णिया बायसी में छह, भीमपुर सुपौल में एक, सारण में दो, पूर्वी चंपारण में एक, वैशाली में एक, बांका में एक, अररिया में एक और मोतिहारी में एक मामला दर्ज है। आरोपी की तलाश पूर्व से किशनगंज पुलिस को थी। पूर्व में दलकोला स्थित तस्कर के ठिकानों पर छापेमारी करने भी गई थी।
तस्कर का बंगाल के नेताओं का संरक्षण व बड़ी राजनैतिक पैठ होने के कारण उसे पुलिस नहीं पकड़ पाई थी। एसपी कुमार आशीष ने कहा कि टीम को आरोपी से पूछताछ के लिए पूर्णिया भेजा गया है। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेगी। जिसको लेकर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। एसपी के अनुसार तस्करी के खेल में स्थानीय संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता। जो शहर से सटे बंगाल के लाइन होटलों में बैठकर शराब तस्करी में शामिल हैं। पूछताछ के बाद ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि बंगाल के दलकोला स्थित पूर्णिया मोड़ से शुक्रवार को मुर्शिद को गिरफ्तार किया गया था।