भोजपुर जिला के जगदीशपुर थानान्तर्गत घटना कारित करने के पूर्व 02 देशी रायफल, 29 जिंदा कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार…..

गुड्डू कुमार सिंह आरा =दिनांक- 07.08.2023 को रात्रि 21:15 बजे अपराह्न में अधोहस्ताक्षरी को गुप्त सूचना मिली कि जगदीशपुर थानान्तर्गत ग्राम-संगमटोला में एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ घूम रहा हैं, जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। उक्त सूचना का सत्यापन, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी तथा अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु अधोहस्ताक्षरी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगदीशपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष जगदीशपुर एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा उक्त स्थल पर रेड / छापामारी कर विभुति भूषण उर्फ संतोश कुमार सिंह, पे०-स्व० श्रीकान्त राय, सा०-संगम टोला थाना- F-जगदीशपुर, जिला – भोजपुर को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से 02 देशी रायफल एवं 29 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में जगदीशपुर थाना काड सं0-333/23 दिनांक-06.08.20123 T-25 (1-बी) 26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया हैं।