खेल से आपसी भाईचारा व प्रतिभा दोनों का विकास होता है – बीडी राम

केवल सच – पलामू
पाटन – सांसद खेल स्पर्धा फुटबॉल टूनामेंट के जोन -4 पाटन छतरपुर विधानसभा के पंचायत स्तरीय फुटबॉल टूनामेंट के सफलतापूर्वक समाप्ति के बाद आज प्रखंड वार मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय सांसद पलामू बी डी राम ने किशुनपुर स्टेडियम मैदान में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद फुटबॉल को किक मारकर किया वह कहा कि खेल से भाईचारा व प्रतिभा दोनों का एक साथ विकास होता है।
प्रथम सेमीफाइनल मैच मसीहानी छतरपुर एवं करकटा नौडीहा बाजार के बीच खेला गया जिसमे करकटा नौडीहा बाजार की टीम 2-0 से विजयी हुई।
दुसरा फाइनल मैच करकटा नौडीहा बाजार एवं किशनपुर के बीच खेला गया जिसमें दोनों ही टीमें 1-1 गोल कर बराबरी पर रही फिर पेनाल्टी शूट के माध्यम से करकटा नौडीहा बाजार 5-4- से विजयी रही
इस अवसर पर पाटन छतरपुर विधानसभा के खेल कोर्डिनेटर इश्वरी पांडे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रफुल्ल सिंह, जिला सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, सांसद निजी सचिव अलख दुबे, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सोमेश सिंह, भाजपा पाटन मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि सह किशुनपुर मुखिया सुमन गुप्ता, अखिलेश पांडे, भोला पांडे, शेखर गुप्ता, जितेंद्र कुमार, अमरेश श्रीवास्तव दिनेश कश्यप एवं काफी संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता, खेल प्रेमी एवं काफी संख्या में दर्शकगण मौजूद थे।