झारखंडताजा खबरप्रमुख खबरेंराज्य

BAU Ranchi : शिक्षकों विज्ञानियों का प्रदर्शन पांचवें दिन भी रहा जारी 

- बीएयू शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने काला बिल्ला लगाकर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थल से लेकर मुख्यालय तक पैदल मार्च किया


रांची : बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी कांके (Birsa Agriculture University Kanke Ranchi) के शिक्षकों विज्ञानियों का प्रदर्शन लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा। बीएयू शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने काला बिल्ला लगाकर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थल से लेकर मुख्यालय तक पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी की और मुख्यालय के सामने प्रदर्शन भी किया। वे सभी अगस्त माह से उनके बढ़े हुए वेतनमान के भुगतान की मांग कर रहे हैं। लेकिन बीएयू प्रशासन इसके तुरंत भुगतान कर पाने में अपनी असमर्थता जता रहा है। इसे लेकर उन सभी में उनके प्रति गहरा असंतोष व्याप्त है। बता दें कि कुलपति डा. ओंकार नाथ सिंह का अंतिम कार्य दिवस भी 18 सितंबर को ही पूरा हो रहा है। इधर राजभवन की ओर से अभी तक नए कुलपति के नाम की घोषणा नहीं हुई है। इसे लेकर भी शिक्षकों और कर्मियों में संशय की स्थिति बनी हुई है कि आखिरकार 19 सितंबर से बीएयू की बागडोर किसके हाथों में होगी। हालांकि राजभवन द्वारा गठित चयन समिति के द्वारा चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। ऐसे में उम्मीद है कि एक-दो दिनों के भीतर ही नए कुलपति के नाम की अधिसूचना जारी हो जाए। शिक्षक संघ ने वर्तमान कुलपति को 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले शिक्षकों विज्ञानियों को किसी भी प्रशासनिक पद पर नहीं रखने की मांग की है। बीएयू में भी पहले कई वैसे पदाधिकारियों को 60 वर्ष पूरे होने पर प्रशासनिक पदों से हटा दिया गया था लेकिन वर्तमान कुलपति के कार्यकाल में कुलसचिव, उप कुलसचिव, निदेशक प्रशासन, निदेशक प्रसार शिक्षा, विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता और अलग अलग कालेजों के सहायक अधिष्ठाता का प्रभार 60 वर्ष से अधिक उम्र सीमा पार कर चुके शिक्षक संवर्ग के पदाधिकारियों को दे दिया गया है। इसे लेकर भी संघ काफी मुखर होकर बीएयू प्रशासन और कुलपति के निर्णय का जोरदार विरोध कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button