पश्चिम बंगाल में जंगलमहल की जंग अधिकारी और बनर्जी दो परिवारों के बीच वर्चस्व की लड़ाई।….

अजित दुबे-पश्चिम बंगाल में जंगलमहल के चुनावी मैदान में एक राजनीतिक जंग तैयार हो गई है, जिसमें अधिकारी परिवार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के परिवार के बीच वर्चस्व की लड़ाई हो रही है। अधिकारी परिवार का नेतृत्व शिशिर अधिकारी और उनके पुत्र शुभेंदु अधिकारी कर रहे हैं, जबकि ममता बनर्जी के पास बनर्जी परिवार की कमान है। इस लोकसभा चुनाव में जंगलमहल के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने की उम्मीद है। यहां की आठ लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होगा। इस चुनाव में जो जीतेगा, वही सिकंदर होगा। अधिकारी परिवार को चुनौती ज्यादा है, लेकिन वे इन सीटों पर अपना दबदबा बनाए रखने के लिए हर हाल में जीतना चाहेंगे।
अधिकारी परिवार का दावा है कि उनकी वजह से ही जंगलमहल में तृणमूल कांग्रेस अपनी जड़ें जमा पाई हैं। शुभेंदु ने नंदीग्राम और नेताई हत्याकांड का नेतृत्व किया, जो ममता बनर्जी के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। अधिकारी परिवार ने पूरी ताकत झोंक दी है।