बासुकीनाथ साह और बबलू चन्द्रवंसी बने जदयू आरा महानगर के सचिव, जदयू नेताओ ने दिया बधाई।।..

.गुड्डू कुमार सिंह भोजपुर जदयू आरा महानगर के जिला अध्यक्ष राकेश रंजन पुतला ने आज जिला कमिटी में आज फिर आरा के उत्साही युवा , व्यवसाई बासुकीनाथ साह एवं सामाजिक कार्यकर्ता बबलू चन्द्रवंसी को अपने कमिटी से जोड़ा । बासुकीनाथ साह आरा के जाने माने चेहरे है । ये कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़े है।आज इन दोनो को आरा महानगर अध्यक्ष राकेश रंजन पुतुल ने जिला कमिटी में सचिव के पद पर मनोनयन किया है ।आज इनका मनोनयन पत्र जदयू के वरिष्ठ नेत्री पूर्व सांसद मीना सिंह ने अध्यक्ष राकेश रंजन पुतुल, प्रभारी भीम पटेल, जदयू मीडिया सेल के मगध प्रमंडल प्रभारी अभय विश्वास भट्ट की उपस्थिति में सौपा ।इस मौके पर पूर्व सांसद मीना सिंह ने कहा कि इनके मनोनयन से पार्टी को आरा महानगर में काफी मजबूती मिलेगी । ये उत्साही युवा के साथ कर्मठ जुझारू कार्यकर्ता है । इस मौके पर जदयू के कई वरीय नेताओ ने दोनों नेताओं को बधाई दिया है ।